नमक पारे (namak pare recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#np4
नमक पारेचाय के साथ खाया जानें वाला स्नैक्स है और ये बनाना भी आसान है और खाने में भी स्वादिष्ट लगता हैं जब मन करें आप बना कर खा सकते हैं मैने भी रंग बिरंगा बनाया है!

नमक पारे (namak pare recipe in Hindi)

#np4
नमक पारेचाय के साथ खाया जानें वाला स्नैक्स है और ये बनाना भी आसान है और खाने में भी स्वादिष्ट लगता हैं जब मन करें आप बना कर खा सकते हैं मैने भी रंग बिरंगा बनाया है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 2 चम्मचघी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चुटकी अजवाइन
  5. 1 चुटकी पीला ऑरेंज और ग्रीन रंग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा में घी मिक्स करें नमक और अजवाइन मिक्स करें और उसको अच्छे से मिक्स करें उसकी मुट्ठी बन जाए तो पानी डालकर गूंथ लें

  2. 2

    अब उसको तीन भाग में बांट लें और पीला, ऑरेंज और हरा रंग में गुंथ लें और थोड़ी देर ढक कर रखें

  3. 3

    फिर उसकी लोई बना कर बेल लें और उसकी जैसी शेप चाहिए वैसे कट करलें

  4. 4

    अब तेल गर्म करें और उसमे नमक पारे फ्राई करें और ठंडा होने पर स्टोर कर के रखें और उसको काफी दिन तक स्टोर कर सकते हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes