5 एनर्जी ड्रिंकस(5 energy drinks recipe in hindi)

Payal Sachanandani
Payal Sachanandani @kitchen_queen_Payal
Dubai

#Piyo
#np4
(जूस, मोजितो, शरबत) गर्मी का मौसम आते ही प्याज़ कुछ ज्यादा ही लगने लगती है, तेज धूप और पसीने के कारण डिहाइड्रेशन जैसी समस्या आम हो जाती है। ऐसे में हर समय केवल पानी पीने से मन नहीं भरता। कई बार अलग अलग तरह के ड्रिंक पीने का मन करता है, कुछ ऐसे ड्रिंक्स जो प्याज़ बुझाने के साथ एनर्जी भी दें।  जो आज मैने बनाए हे। आप सब को पसंद आएंगे । बनाए ओर पिलाए ।

5 एनर्जी ड्रिंकस(5 energy drinks recipe in hindi)

#Piyo
#np4
(जूस, मोजितो, शरबत) गर्मी का मौसम आते ही प्याज़ कुछ ज्यादा ही लगने लगती है, तेज धूप और पसीने के कारण डिहाइड्रेशन जैसी समस्या आम हो जाती है। ऐसे में हर समय केवल पानी पीने से मन नहीं भरता। कई बार अलग अलग तरह के ड्रिंक पीने का मन करता है, कुछ ऐसे ड्रिंक्स जो प्याज़ बुझाने के साथ एनर्जी भी दें।  जो आज मैने बनाए हे। आप सब को पसंद आएंगे । बनाए ओर पिलाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
5 लोग
  1. ➡️तरबूज (वोटर मेलन) जूस के लिए
  2. 2बाउल कटे हुए तरबूज़
  3. आवश्यकतानुसारपुदीना पत्ता
  4. 1छोटासा टुकड़ा अदरक
  5. ➡️ संतरे (ऑरेंज) जूस के लिए
  6. 3संतरे
  7. आवश्यकतानुसारआइस क्यूब
  8. ➡️ गुलाब के शरबत के लिए
  9. 2 चम्मच रोज़ (rose) सिरप
  10. आवश्यकतानुसारआइस क्यूब
  11. आवश्यकतानुसारठंडा पानी
  12. ➡️तरबूज (वोटर मेलन) मोजीतो के लिए
  13. 1/2 ग्लासतरबूज़ का जूस
  14. 1टीन सोडा
  15. 1/2 चम्मच काला नमक
  16. आवश्यकतानुसारपुदीना पत्ता
  17. ➡️ लेमन मिंट मोजितो के लिए
  18. 2 चम्मच नींबू का रस
  19. 3-4पुदीना पत्ता
  20. 1/2कटा हुआ नींबू
  21. आवश्यकतानुसारआइस क्यूब
  22. 1टीन सोडा
  23. 1/2चम्मच काला नमक
  24. 1/2 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सब से पहले तरबूज को काट लो। फिर मिक्सर जार में तरबूज डाले, अदरक डाल के पीस लो।और फिर जूस को छान लो। आप का फ्रेश जूस तेयार है। ठंडा कर के जूस को सर्व करो।

  2. 2

    अब हम ऑरेंज जूस के लिए ऑरेंज को बीच से काट के उस का जूस निकाल दीजिए।नीचे पिक में दिखाया हे।👇ऑरेंज का जूस तेयार हो गया है। चिल्ड कर के जूस को सर्व कीजिए।

  3. 3

    Rose शरबत के लिए एक गिलास में rose का सिरप ओर आइस क्यूब डाले।ओर फिर उस में ठंडा सा पानी डाले ओर आप का शरबत तेयार हे।सर्व करने के लिए।

  4. 4

    तरबूज मोजितो के लिए एक गिलास ले उस में तरबूज के कटे हुए पीस ओर फुदीने के पान डाले ओर हाथ से क्रश करे नीचे पिक में दिखाया हे 👇 फिर उस में तरबूज का जूस, काला नमक ओर आइस क्यूब डाले। फिर सोडा डाले ओर आप का तरबूज का मोजिटो तेयार हे ठंडा ठंडा सर्व करे।

  5. 5

    गरमी के मौसम में ठंडे ठंडे मोजितो का आनंद ले।

  6. 6

    लेमन मिंट मोजितो के लिए एक गिलास ले उस में नींबू का रस, फुदीने के पान,नमक,काला नमक,ओर नींबू के टुकड़े डाले ओर क्रश करे👇 फिर एक दूसरा गिलास ले। ग्लास की किनारी पर नींबू का रस लगाए और एक प्लेट में नमक ले उस में गिलास की किनारी को गुमाए 👇 अब उस में बनाया हुवा नींबू का मिक्सर डाले ओर सोडा डाल के सर्व करे।

  7. 7

    लेमन मिंट मोजियो तेयार हे। ठंडा ठंडा सर्व कीजिए।

  8. 8

    आप के यम्मी ड्रिक्स तेयार हे।ड्रिंक्स को ठंडा कर के सर्व करे। गरमी के मौसम में ठंडा ठंडा पिए ओर ड्रिंक्स का आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Payal Sachanandani
Payal Sachanandani @kitchen_queen_Payal
पर
Dubai
I love to cooking,I like to make new dishes for my family .....
और पढ़ें

Similar Recipes