समर ड्रिंक्स(summer drinks recipe in hindi)

Neelam Gahtori
Neelam Gahtori @neelamgahtori

#piyo आज मैं 4 तरीके से ड्रिंक्स तैयार कर रही हूं । ड्रिंक्स पीना सभी को पसंद होता है। हम सभी के लिए अलग अलग फ्लेवर के ड्रिंक्स तैयार कर सकते हैं । आसानी से बना सकते है और अपने आप को रिफ्रेश कर सकते है ।

समर ड्रिंक्स(summer drinks recipe in hindi)

#piyo आज मैं 4 तरीके से ड्रिंक्स तैयार कर रही हूं । ड्रिंक्स पीना सभी को पसंद होता है। हम सभी के लिए अलग अलग फ्लेवर के ड्रिंक्स तैयार कर सकते हैं । आसानी से बना सकते है और अपने आप को रिफ्रेश कर सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15मिनट
4 ग्लास
  1. 1बाउल तरबूज कटा और बीज निकला हुआ
  2. 8 चम्मचनींबू का रस
  3. काला नमक स्वादानुसार
  4. 4 चम्मचचीनी
  5. 6 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  6. 3 चम्मचइमली का रस
  7. 1बाउल पुदीना पत्ती
  8. 1नींबू पतली स्लाइस में कटा हुआ
  9. 1बाउल खीरा कटा हुआ
  10. पानी आवश्यकता अनुसार
  11. जारमिक्सिंग
  12. 1 चम्मचजलजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 से 15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम मिक्सिंग जार में तरबूज और पुदीना पत्ती डाले अब एक चम्मच नींबू का रस, स्वादानुसार चीनी डाल दें।

  2. 2

    थोड़ा सा पानी डाल कर पीस लें।और छान लें। फिर सर्विंग गिलास में आइस क्यूब डालें कुछ पुदीना पत्ती डाले और जूस को डाल कर सर्व करें । ये वाटर मेलोन जूस पीने के लिए तैयार हैं।

  3. 3

    अब हम कुकूंबर जूस को बनाते हैं मिक्सिंग जार में खीरा, कुछ पुदीना पत्ती, काला नमक स्वादानुसार, चीनी, नींबू का रस और थोड़ा सा पानी डाल कर पीस लें और छान लें। ग्लास में आइस क्यूब, मिंट, नींबू स्लाइस डाल दें।

  4. 4

    ऊपर से जूस डाल दें और सर्व करें। टेस्टी कुकुंबर जूस तैयार हैं।

  5. 5

    अब हम बना रहे हैं जीरा ड्रिंक जो बहुत ही मजेदार है। एक बाउल में 1ग्लास पानी इमली का पानी, जलजीरा पाउडर, काला नमक पुदीना पत्ती बारीक कटी हुई। सभी को मिक्स करें।

  6. 6

    भुना जीरा डाल दें और मिक्स करें फिर इसे गिलास में आइस क्यूब डालें और नींबू स्लाइस लगा कर सर्व करें।

  7. 7

    जीरा ड्रिंक रेडी है।

  8. 8

    अब हम पुदीना ड्रिंक बना रहे है एक मिक्सिंग जार में पानी, पुदीना पत्ती, काला नमक,

  9. 9

    नींबू का रस, जल जीरा सभी को पीस लें।

  10. 10

    ग्लास में आइस क्यूब डालें नींबू स्लाइस और पुदीना पत्ती डाले और सर्व करें।

  11. 11

    आप भी बनाए और रिफ्रेश हो जाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Gahtori
Neelam Gahtori @neelamgahtori
पर

Similar Recipes