चटपटे चटनी वाले आलू(chatpate chutneywale aloo recipe in hindi)

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

#mirchi
तीखे चटपटे चटनी वाले आलू बनाएं है बहुत ही टेस्टी और चटपटे बने हैं पूरी, परांठे, दही, मसाला छाछ के साथ सर्व करें और स्वाद बढ़ जाएगा।

चटपटे चटनी वाले आलू(chatpate chutneywale aloo recipe in hindi)

#mirchi
तीखे चटपटे चटनी वाले आलू बनाएं है बहुत ही टेस्टी और चटपटे बने हैं पूरी, परांठे, दही, मसाला छाछ के साथ सर्व करें और स्वाद बढ़ जाएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनट
४-५
  1. 500 ग्रामआलू उबले
  2. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  3. 2-3 चम्मचदही
  4. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  5. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  6. 1 चम्मचखडे मसाले
  7. 2 चम्मचसफेद तिल
  8. 1प्याज बारीक कटी
  9. 1/4 चम्मचअदरक-लहसुन पेस्ट
  10. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी
  11. 1-2लाल मिर्च बारीक कटी
  12. 1/2 चम्मचबारीक कटा अदरक
  13. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  14. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च
  15. 3-4 चम्मचधनिया पुदीना चटनी
  16. 3-4 चम्मचसरसों तेल
  17. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनट
  1. 1

    आलू को छीलकर कट करें अब बाउल में डालकर कॉर्न फ्लोर, दही डालकर मिक्स करें और ५-६ मिनट तक रखें। अब पैन में थोड़ा तेल डालकर गरम करें आलू डालकर मीडियम फ्लेम पर भूनें जैसे पिक में दिखाया है अब निकाल कर बाउल में रखें।

  2. 2

    एक पैन में तिल भूनकर रखें।

  3. 3

    अब पैन में और तेल डालकर गरम करें साबुत धनिया डालकर भूनें अब खड़े मसाले हींग डालें और भूनें।अब प्याज़, अदरक, हरी मिर्च,लाल मिर्च डालकर मीडियम फ्लेम पर लगातार चलाते हुए भूनें।

  4. 4

    मसाला डालकर भूनें और आलू डालकर लगातार चलाते हुए भूनें अब चटनी डालें और मिक्स करें।

  5. 5

    अब अदरक-लहसुन का पेस्ट, नमक डालकर मिलाएं और भूनें अब थोड़े से भूनें तिल डालें और मिक्स करें गैस बंद करें हमारे चटपटे चटनी वाले आलू रेडी है।

  6. 6

    अब बाउल में डालें तिल, दही, धनिया पत्ती से गार्निश करें और पूरी, परांठे, दही,मसाला छाछ के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes