लेमन राइस(lemon rice recipe in hindi)

Neha
Neha @nehacook
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपराइस
  2. 2लेमन
  3. 1/2 चम्मचराई
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 3 चम्मचतेल
  6. 1 चम्मचउड़द की दाल
  7. 4साबुत लाल मिर्च
  8. थोड़े नीम के पत
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कड़ाई ले उसके अंदर तीन चम्मच तेल गरम करने रखें फिर उसके अंदर उड़द की दाल चने की दाल साबुत लाल मिर्च राई जीरा हरी मिर्च डालें फिर हल्दी पाउडर नींबू का रस डालें और फिर चावल डालें।

  2. 2

    अभी अच्छे से उसको मिक्स करें धनिया पत्ती डाली और उसको परोसे।

  3. 3

    मैने पके हुए चावल के लिए है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha
Neha @nehacook
पर

Similar Recipes