लेमन राइस (lemon rice recipe in Hindi)

Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
Bihar

#2022 #w4 चावल एक ऐसी चीज़ है जिस झटपट तैयार करके कभी भी खाया जा सकता है। प्लेन राइस के अलावा आप इसमें सब्जी डालकर पुलाव तो चिकन या मटन डालकर बिरयान बना सकते हैं। लेकिन क्या आपने साउथ के फेमस लेमन राइस का स्वाद चखा है अगर नहीं तो एक बार इसे ट्राई जरूर करें। इन्हें बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती इसे आप लंच में बनाकर खा सकते हैं

लेमन राइस (lemon rice recipe in Hindi)

#2022 #w4 चावल एक ऐसी चीज़ है जिस झटपट तैयार करके कभी भी खाया जा सकता है। प्लेन राइस के अलावा आप इसमें सब्जी डालकर पुलाव तो चिकन या मटन डालकर बिरयान बना सकते हैं। लेकिन क्या आपने साउथ के फेमस लेमन राइस का स्वाद चखा है अगर नहीं तो एक बार इसे ट्राई जरूर करें। इन्हें बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती इसे आप लंच में बनाकर खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट से 1 घंटा
2-4 लोग
  1. 1 चना दाल
  2. 1/2 चम्मच अदरक
  3. 2 चम्मच हरा धनिया
  4. 2 चम्मच मूंगफली
  5. 1 चम्मच उड़द दाल
  6. 1 चम्मच हल्दी
  7. 1 चम्मच नमक
  8. 1 चम्मच नींबू का रस
  9. 1चम्मच सरसों के दाने
  10. 1/2 कपकढ़ीपत्ता
  11. 1साबुत लाल मिर्च
  12. 1 कपपके हुए चावल
  13. 2 चम्मच तेल
  14. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट से 1 घंटा
  1. 1

    एक पैन में तेल गर्म करें, इसमें सरसों के डालें और चटकने दें।

  2. 2

    अब इसमें हींग, कढ़ीपत्ता, अदरक, लाल मिर्च, चना दाल और उड़द दाल डालें। इन्हें अच्छे से भूनें।जब दाने चटकने लगे तो इसमें, मूंगफली, हल्दी के साथ चावल डाले। इसमें चावल को अच्छे से मिलाएं।

  3. 3

    चावल में नमक और नींबू का रस डालें और अच्छे से मिलाएं।गरमा गर्म सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
पर
Bihar
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes