मुंबई के बटाटा वड़ा(mumbai ke batata vade recipe in hindi)

Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
Jhansi

मुंबई के बटाटा वड़ा(mumbai ke batata vade recipe in hindi)

2 कमैंट्स
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
6 सर्विंग
  1. 500 ग्राम आलू (उबले हुए)
  2. 1प्याज़
  3. 1 इंचअदरक टुकड़ा
  4. 4-5लहसुन की कली
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचराई
  8. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. स्वादनुसारनमक
  12. बेसन के घोल के लिए
  13. 1 1/2 कपबेसन
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1/4 चम्मचअजवाइन
  16. 1 चुटकीहींग
  17. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  18. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू का मिक्चर तैयार करने के लिए एक कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें राई जीरा डाले और कटी हुई हरी मिर्ची अदरक लहसुन प्याज़ डालकर |

  2. 2

    अच्छे से सारी चीजें अच्छे से भुन जाए तो सारे मसाले डाले और आलू डालकर अच्छे से भुन ले और कटा हुआ धनिया डाले|

  3. 3

    अब तैयार किए गए आलू की छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर प्लेट में रख ले|

  4. 4

    बेसन का घोल तैयार करने के लिए एक कटोरी में बेसन ले और अजवाइन, हींग, कटा धनिया, हरिमिर्च, लालमिर्च और नमक डाल क़र घोल तैयार क़र ले|

  5. 5

    अबे कढ़ाई में तेल गरम करें और बेसन के घोल में आलू की बॉल्स डालकर डिप करले और गर्म तेल मे डीप फ्राई क़र ले कर कर चले|

  6. 6

    अब हमारे बटाटा बड़ा गरमा-गरम सर्व करने के लिए तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
पर
Jhansi

Similar Recipes