लड्डू (ladoo recipe in Hindi)

beenaji
beenaji @cook_30033535

#hn
मेरी मम्मी से गुड़, तिल खोया और नारियल से बने स्वादिष्ट लड्डू

लड्डू (ladoo recipe in Hindi)

#hn
मेरी मम्मी से गुड़, तिल खोया और नारियल से बने स्वादिष्ट लड्डू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5/6 व्यक्ति
  1. 250 ग्रामगुड़
  2. 250 ग्रामतिल
  3. 1 कटोरीखोया
  4. 1 कटोरीनारियल का बुरादा
  5. 1/2 चम्मचदेशी घी
  6. 10/12काजू,
  7. 10/12बादाम
  8. 2 चुटकीइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    तिल के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले हम तिल को हम एक नानस्टिक कढ़ाई में डालकर बिना घी के नमी खत्म होने तक भून लेंगे।

  2. 2

    फिर जब तिल ठन्डे हो जाएं तो हम एक मिक्सी के गिलास में डालकर दरदरा पीस लेंगे ।

  3. 3

    उसके बाद हम एक दूसरे पैन या कढ़ाही में खोया डालकर सोफ्ट (पतला) होने तक भून लेंगे।

  4. 4

    फिर हम भुने हुए खोया को एक कटोरी में निकाल लेंगे
    और फिर उसी कढ़ाही में हम गुड़ को डालकर सोफ्ट पतला होने तक पका लेंगे

  5. 5

    उसके बाद हम गुड़, तिल, खोया, और नारियल का बुरादा, इलायची पाउडर, काजू, बादाम उपर लिखी गई सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें और मिक्स कर लेंगे ।

  6. 6

    उसके बाद हम मिश्रण को ठंडा करने के लिए रख देंगे।
    जब मिश्रण हाथ में लेने के लिए ठंडा हो जाए तो हम अपने हाथ में थोड़ा सा घी लगाकर चिकना कर लें।
    और थोड़ा थोड़ा मिश्रण लेकर लड्डू बना लें।
    साइज़ आप अपने हिसाब से छोटा या बड़ा जैसे चाहे लड्डू बना सकते हैं।

  7. 7

    हमारे तिल, खोया, और नारियल के स्वादिष्ट लड्डू बनकर तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
beenaji
beenaji @cook_30033535
पर

Similar Recipes