चुक्कू काप्पी (Chukku Kappi recipe in hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल

#immunity
कॅरोना के कहर से बचने के लिए घरेहणी क्याक्या करती है अपने परिवारकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तरह तरह के काड़े बना रही है ताकि उसकव परिवार को बचाया जा सके हम भी सुबह की यही कॉफ़ी बनाते है इससे गले को बहुत राहत मिलती है बुखार जुकाम गले की दर्द को काफ़ी सकून मिलता है.

चुक्कू काप्पी (Chukku Kappi recipe in hindi)

#immunity
कॅरोना के कहर से बचने के लिए घरेहणी क्याक्या करती है अपने परिवारकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तरह तरह के काड़े बना रही है ताकि उसकव परिवार को बचाया जा सके हम भी सुबह की यही कॉफ़ी बनाते है इससे गले को बहुत राहत मिलती है बुखार जुकाम गले की दर्द को काफ़ी सकून मिलता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
3 सर्विंग
  1. 3 कपपानी
  2. 1/2 चमचसोठ (अदरक का पाउडर)
  3. 1/4 चमचकाली मिर्च का पाउडर
  4. 1 चमचगुड़ या स्वाद से
  5. 1 चमचफ़िल्टर कॉफ़ी

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    केरेला में तोह फ़िल्टर कॉफ़ी मिलती है नहीं तोह आप थोड़ी चाय पती डाल कर ब्लैक टी भी बना सकते है ये ब्लैक कॉफ़ी है|

  2. 2

    पानी को उबाल लें इसमें अदरक कापाउडर काली मिर्च कॉफ़ी या टी पाउडर लें उबाल लें स्वाद से गुड़ या शक्कर मिलाये

  3. 3

    छान कर कप में सर्व करे और गरम गर्म पिने से कफ कोल्ड को बहुत राहत मिलती है और

    इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अदरक काली मिर्च गुड़ का उपयोग हेल्दी और इम्युनिटी बढ़ाने वाला है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

Similar Recipes