बीट की हुई हॉट कॉफी(beat ki hui hot coffee recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Kkw #choosetocook #oc week1
कॉफ़ी एक ऐसी चीज़ है जिए लौंग बहुत ही पसंद करते है | क्योंकि ये हमारे थकावट को कम करता है | अगर आपको सर दर्द हो रहा है और याफिर काम का टेंसन… ये उसे भी ख़त्म करता है | कॉफ़ी पिने से हम बहुत ही अच्छा फील करने लगते है
बहुत लौंग बोलते है की वो कॉफ़ी तो बनाते है लेकिन उनसे झाग वाली कॉफ़ी नहीं बनती | तो इस पोस्ट में मैं आपके लिए एक बहुत ही अच्छी रेसिपी लेकर आयी हु जिससे आप बहुत ही कम समय में अच्छी झाग वाली कॉफ़ी बना सकते है |

बीट की हुई हॉट कॉफी(beat ki hui hot coffee recipe in hindi)

#Kkw #choosetocook #oc week1
कॉफ़ी एक ऐसी चीज़ है जिए लौंग बहुत ही पसंद करते है | क्योंकि ये हमारे थकावट को कम करता है | अगर आपको सर दर्द हो रहा है और याफिर काम का टेंसन… ये उसे भी ख़त्म करता है | कॉफ़ी पिने से हम बहुत ही अच्छा फील करने लगते है
बहुत लौंग बोलते है की वो कॉफ़ी तो बनाते है लेकिन उनसे झाग वाली कॉफ़ी नहीं बनती | तो इस पोस्ट में मैं आपके लिए एक बहुत ही अच्छी रेसिपी लेकर आयी हु जिससे आप बहुत ही कम समय में अच्छी झाग वाली कॉफ़ी बना सकते है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 min
4 सर्विंग
  1. कॉफ़ी के लिए सामग्री:-
  2. 1/2 लीदूध
  3. 2छोटा चम्मच कॉफ़ी
  4. 4चम्मच चीनी
  5. 4 कपगुनगुना पानी या दूध (आवश्यकता अनुसार)
  6. 1 चुटकीभर चॉकलेट पाउडर (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

15 min
  1. 1

    कॉफी बनाने की विधि:
    - सबसे पहले एक कप में कॉफी पाउडर और चीनी डालकर अच्‍छी तरह से मिला लें ।अब इसमें 1 चम्मच गर्म पानी या दूध डालकर अच्छे से फेंट लें.

  2. 2

    कॉफी और चीनी को एक ही डायरेक्शन में फेंटे और इस पेस्‍ट के पूरा स्मूद होने तक फेंटते रहें ।
    आप देखेंगे कि इसका कलर फेंटते फेंटते हल्का होने लगा हैं इसमें हमें बीच बीच मे आधा आधा चम्मच पानी डालते रहना है और फेंटते रहना है।
    - जब झाग बनने लगे और चीनी बिल्कुल घुल जाए तब इसे फेंटना बंद कर दें ।

  3. 3

    अब मीडियम आंच पे दूध को एक पैन में उबालें । और फेंटी हुई कॉफी को कॉफी मग में डालें ।
    दूध को तेज गर्म होने पर इसे कॉफी वाले कप में थोड़ा ऊपर से डालें। कि कॉफी में झाग आ जाए

  4. 4

    अपने मनपसन्द तरीके से सजाये या चॉकलेट पाउडर डालकर गर्मागरम हॉट कॉफी को ऐसे ही या फिर स्नैक्स के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes