वाटरमेलन एलोवेरा मिक्स इम्यूनिटी बूस्टर (watermelon aloe vera mix immunity booster recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#immunity
वर्तमान वायरस संक्रमण काल में करोना से बचाव के लिए हमें खुद के स्वास्थ्य और इम्युनिटी पर विशेष ध्यान देना होगा|इसके लिए आज मैंने होममेड इम्यूनिटी बूस्टर जूस बनाया हैं |इसके सभी घटक स्वास्थयप्रद और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने वाले हैं तथा हमारे लिए एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर हैं|तरबूज ,एलोवेरा तुलसी, कालीमिर्च,मिन्ट , अदरक ,हल्दी, लौंग जैसे सामग्री से इसे तैयार किया है और इसे बनाना भी बहुत आसान हैं|
आइए देखते हैं इसे कैसे झटपट मिनटों में तैयार किया जा सकता है|

वाटरमेलन एलोवेरा मिक्स इम्यूनिटी बूस्टर (watermelon aloe vera mix immunity booster recipe in Hindi)

#immunity
वर्तमान वायरस संक्रमण काल में करोना से बचाव के लिए हमें खुद के स्वास्थ्य और इम्युनिटी पर विशेष ध्यान देना होगा|इसके लिए आज मैंने होममेड इम्यूनिटी बूस्टर जूस बनाया हैं |इसके सभी घटक स्वास्थयप्रद और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने वाले हैं तथा हमारे लिए एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर हैं|तरबूज ,एलोवेरा तुलसी, कालीमिर्च,मिन्ट , अदरक ,हल्दी, लौंग जैसे सामग्री से इसे तैयार किया है और इसे बनाना भी बहुत आसान हैं|
आइए देखते हैं इसे कैसे झटपट मिनटों में तैयार किया जा सकता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1तरबूज
  2. 2 बड़े चम्मचफ्रेश एलोवेरा का सत
  3. 6तुलसी
  4. 1/2 चम्मचकालीमिर्च
  5. 4लौंग
  6. 1/2 इंचअदरक (छोटा टुकड़ा)
  7. 1/3 चम्मचहल्दी
  8. 5पुदीना की पत्तियां
  9. स्वाद अनुसारकाला नमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम तरबूज, एलोवेरा और तुलसी दल को अच्छी तरह धोकर साफ कर लीजिए. बाकी सामग्री को भी निकाल लीजिए और यदि आपके पास खड़ी हल्दी हैं,तो उसका चूर्ण बना लीजिए|

  2. 2

    तरबूज को छोटे टुकड़ों में काट लीजिए और उसके बीज निकाल कर हटा दीजिए. चित्र अनुसार एलोवेरा के दोनों साइड से कांटे निकाल कर हटा दीजिए.

  3. 3

    एलोवेरा के चारों तरफ के छिलके उतार दीजिए. छिलके उतारने पर एलोवेरा चित्र अनुसार ट्रांसपेरेंट जेैल के रूप में दिखाई देगा.अब मिक्सर जार में तरबूज के टुकड़े डाल दीजिए |

  4. 4

    जिंजर,लौंग, तुलसी दल, एलोवेरा भी साथ में डाल दीजिए|

  5. 5

    अब हल्दी, कालीमिर्च, मिन्ट और काला नमक डाल कर ब्लेंड कर लीजिए.आप चाहे तो थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं परंतु मैंने यहां पानी बिल्कुल भी नहीं मिलाया है क्योंकि तरबूज में 80% उसका अपना पानी होता ही है.अब इसे छलनी पर डालकर छान लीजिए|

  6. 6

    वाटरमेलन और एलोवेरा मिक्स इम्यूनिटी बूस्टर तैयार हैं. गिलास में डालकर सर्व करें और आनंद ले, यह पीने में भी स्वादिष्ट लगता है |

  7. 7

    नोट -
    इस जूस की किसी भी सामग्री को आप अपने स्वाद या इच्छा के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं |
    इस जूस का सेवन कीजिए और अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत कीजिए.आपको यह इम्यून बूस्टर कैसा लगा अवश्य बताइए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (36)

FoodGolestan
FoodGolestan @FoodGolestan
اسموتی هندوانه هم راحته هم خوشمزه...آفرین بانو

Similar Recipes