इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा (Immunity Booster Kadha recipe in Hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा
#goldenapron3
#week23
#kadha
ये काढ़ा वैसे तो हमेशा पीए तो बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन आज कल का को हम सभी के लिए एक टफ टाइम चल रहा है उसके लिए ये इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा हम सभी के लिए पीना जरूरी है।

इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा (Immunity Booster Kadha recipe in Hindi)

इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा
#goldenapron3
#week23
#kadha
ये काढ़ा वैसे तो हमेशा पीए तो बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन आज कल का को हम सभी के लिए एक टफ टाइम चल रहा है उसके लिए ये इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा हम सभी के लिए पीना जरूरी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

पांच + दस मिनट
पंद्रह
  1. 10 पीसमुनक्का
  2. 10 पीस लौंग
  3. 10 पीस साबुत काली मिर्च
  4. 10तुलसा के पत्ते
  5. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी अदरक कद्दूकस करी हुई
  6. 1बड़ी डंडी गेलोई की
  7. 3-4 टुकड़ेमुलठी (टूटी हुई)
  8. स्वादानुसारनींबू
  9. स्वादानुसारशहद

कुकिंग निर्देश

पांच + दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री को चित्र के अनुसार तैयार कर लीजिए।

  2. 2

    अब सभी सामग्री को मिक्सी के जार में डालकर पीस लीजिए। ऐसा करने पर सभी सामग्री का अंश काढ़ा बनाते समय अच्छे से निकलेगा।

  3. 3

    अब एक बर्तन लेकर उसमे लगभग 1.5 लीटर पानी डालकर रात भर भिगो दे।

  4. 4

    अब सुबह इस मिक्सचर को गैस पर उबलने के लिए चढ़ा दे। और एक उबाल आने के बाद दस मिनट तक लो फ्लेम पर पकाए।

  5. 5

    आपका इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा तैयार है अब छलनी से छानकर इसमें स्वादानुसार नांबू और शहद डालकर गरम गरम पीये।

  6. 6

    धन्यवाद्

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes