पिज़्ज़ा विथ होम मेड सॉस (pizza with homemade sauce recipe in Hindi)

Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908

इस पिज़्ज़ा की खास बात है कि इसकी दोनों सॉस मेनें घर पर बनाई है। इसमें मेनें कोई प्रेसेर्वटिव नही डाला है।#sh#fav

पिज़्ज़ा विथ होम मेड सॉस (pizza with homemade sauce recipe in Hindi)

इस पिज़्ज़ा की खास बात है कि इसकी दोनों सॉस मेनें घर पर बनाई है। इसमें मेनें कोई प्रेसेर्वटिव नही डाला है।#sh#fav

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सविंग
  1. 4पिज़्ज़ा बेस
  2. 3प्याज़
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 50 ग्रामस्वीट कोन
  5. 6-8बेबी कोन
  6. 50 ग्रामपनीर
  7. 8-10मशरूम
  8. 2 चम्मचतेल
  9. स्वादानुसारपिज़्ज़ा सॉस
  10. स्वादानुसारव्हाईट सॉस
  11. स्वादानुसारमयोनिज
  12. स्वादानुसारनमक
  13. स्वादानुसारकाली मिर्च
  14. स्वादानुसारचिली फ्लेक्स
  15. स्वादानुसारऑरेगैनो

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पिज़्ज़ा बनाने के लिए सारी सब्जियो को काट लेंगे ।टॉपिंग के लिए हम अपनी पसंद की कोई भी सब्‍जी ले सकते हैं।

  2. 2
  3. 3

    अब एक कढाई लेंगे और उसमें 2 चम्मच तेल डालेंगे ।तेल जब गरम हो जाये तो उसमे कटा हुआ प्याज, स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालेंगे और उसके बाद सारी सब्जियाँ डाल देंगे और सब्जियों के साथ साथ इस में 2 चम्मच पिज़्ज़ा सॉस,2 चम्मच मयोनिज और 1 चम्मच टोमॅटो सॉस डाल के अच्छे से मिक्स कर लेंगे।

  4. 4

    अब पिज़्ज़ा बेस लेंगे और उसमे पिज़्ज़ा सॉस और,मयोनिज को फैला लेंगे और सब्जियो के मिक्सचर को जो हमने बना कर रखा है उसको भी फेैला लेंगे। उपर से व्हाईट सॉस डालकर फेैला लेंगे ।

  5. 5
  6. 6
  7. 7

    अब नानस्टिक पैन को गरम करेंगें और उसमें तैयार पिज्‍जा को डाल देंगें । गैस को बिलकुल धीमा कर दें। पिज्‍जा को धीमी आंच पर ही 5-6 मिनट के लिए सेंक लेंगे और बीच बीच मे चेक करेंगे कि बेस पक्का की नही।

  8. 8

    गरमागरम टेस्टी पिज़्ज़ा तैयार है इसके उपर चिली फ्लेक्स, ओरेगॅनो और टोमॅटो सॉस डालें और सर्व करे।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908
पर

कमैंट्स

Similar Recipes