स्मोकी सोया कबाब (smoky soya kabab recipe in Hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#sh#fav

स्मोकी सोया कबाब (smoky soya kabab recipe in Hindi)

#sh#fav

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बाउल सोया चंक्स
  2. 2उबले हुए आलू
  3. 1 चम्मचअदरक मिर्च की पेस्ट
  4. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  5. 1/2 कटोरी मसाला ओट्स
  6. 4 चम्मचकद्दूकस किया हुआ पनीर
  7. 1 कटोरी बाउल कद्दूकस किया हुआ चीज़
  8. आवश्यकतानुसारसर्विंग के लिए डीप बनाने के लिए
  9. 1 कटोरी चीज़ स्प्रेड
  10. 2 चम्मच मेयोनेज़
  11. 1 चम्मचकेचप

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सोया चुंक्स को नमक वाले पानी में भिगोकर गर्म पानी में पकाएं पानी निकालकर क्रश करें उसमें उबले हुए आलू मेष करके डालें अच्छी तरह से मिलाए एकदम सॉफ्ट

  2. 2

    उसमें नमक थोड़ी हल्दी लाल मिर्च अदरक लहसुन की पेस्ट डालकर मिलाएं और बीच में गड्ढा बंद गोभी का पत्ता रखते करके कोयला रखकर उसने की डाल कर घुंगार दे थोड़ी देर तक दे

  3. 3

    स्टफ़िंग के लिए कद्दूकस किया हुआ पनीर और कद्दूकस किया हुआ चीज़ उसमें हरा धनिया और चिली फ्लेक्स डालकर अच्छी तरह से मिलाए

  4. 4

    कबाब वाला मिश्रण ले उसको तेल वाले हाथ करके उसको फैला लें उसमें पुरण को भरे और अच्छी तरह से गोल कब आपका आधार दें उसे मसाला ओट्स में कोट करें उसे फ्रिज में रखें

  5. 5

    डीप बनाने के लिए एक बाउल में चीज़ स्प्रेड मेयोनेज़ केचप डाले और चिली फ्लेक्सडालकर अच्छी तरह से मिलाएं

  6. 6

    जब बच्चों का मन हो तब फ्रिज में से निकाल के गरम तेल में तल के गरम गरम हेल्थी कबाब सर्व करें मैंने सुबह ही यह तैयारी कर ली थी और शाम को बच्चों को भूख लगी और कहां के हो हमें कुछ अच्छा सा खाना बना कर दो मैंने तुरंत ही कबाब निकालें और गर्म तेल में तल के उनको चीज़ दी कबाब खिलाएं वह बच्चे बहुत खुश हो गए सोया चंक्स का कोई स्वार्थ नहीं होता लेकिन फिर भी खाने में बहुत ही पौष्टिक है और बच्चे ऐसे तो खाएंगे नहीं इसलिए सोचा कि उसे अच्छा सा कुछ फ्लेवर देकर कबाब में बनाकर खिलाएं ताकि बच्चे भी खुश और हम भी खुश

  7. 7

    यह कबाब इतने नरम और रेशमी हैं जो मुंह में जाते ही पिघल जाते हैं इसे जरूर ट्राई करें और बच्चों को बहुत ही पसंद आएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

कमैंट्स

Similar Recipes