छोले कुलचे (chole kulche recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra

#sh #com

छोले कुल्चे अगर आप दिल्ली गए और ये नहीं खाया तो क्या खाया दिल्ली की गलियों मे रेस्तरां मे हर जगह ये छाया रहता है । नही खाया तो कोई बात नही आज मै आपको वही स्वाद देने जा रही हूँ चटपटा मजेदार दिल माँगे बार बार तो है न फिर आप तैयार

छोले कुलचे (chole kulche recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#sh #com

छोले कुल्चे अगर आप दिल्ली गए और ये नहीं खाया तो क्या खाया दिल्ली की गलियों मे रेस्तरां मे हर जगह ये छाया रहता है । नही खाया तो कोई बात नही आज मै आपको वही स्वाद देने जा रही हूँ चटपटा मजेदार दिल माँगे बार बार तो है न फिर आप तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामसफेद चने
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1 चम्मचकाला नमक
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  10. 1 चम्मचचाट मसाला
  11. 50 ग्रामइमली का पल्प
  12. 1नींबू
  13. थोड़ी धनिया पत्ती कटी हुई
  14. स्वादानुसारनमक
  15. कुल्चे बनाने के लिए.........
  16. 3 कटोरीमैदा
  17. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  18. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1/2 कपदही
  21. 2 चम्मचमैल्टेड बटर
  22. 2 चम्मचकटी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    छोलो को आठ घँटे पहले धोकर भिगो दे फिर उसे बायल कर ले बायल करने के बाद उसे छान ले और फिर एक तरफ ठँडा होने के लिए रख दे जब तक ये ठंडा होए तब तक आप तैयारी करे

  2. 2

    प्याज को धोकर महीन महीन काट ले दो टमाटर भी छोटे छोटे काट ले धनिया हरी मिर्च भी काट ले अब छोले ठँडे हो गए होगे इसे एक बडे बाउल मे निकाल ले

  3. 3

    बाउल मे टमाटर प्याज़ हरी मिर्च सब मिक्स करेंअब इसमें बाकी सभी सामग्री मिलाएं फिर अच्छे से मिक्स करके धनिया पत्ती डाले लीजिए हो गए आपके इँसटैँट छोले तैयार।य

  4. 4

    कुल्चे बनाने के लिए.....
    मैदे मे उपर्युक्त सामग्री मिला कर थोड़ा थोडा पानी डालकर थोड़ा टाइट मले और इसे एक घँटे के लिए रख दे।

  5. 5

    अब मैदे को उठा कर एक बार फिर से दो एक मुक्की मारे फिर इसकी एक लोई लेकर रोटी बेले तवा गर्म करें रोटी मे एक तरफ पानी लगाकर कटी धनिया पत्ती लगाए इसी साइड को तवे पर डाले दूसरी तरफ फिर हल्का पानी लगाए और तवे मे पानी का छीटें देकर ढक दे

  6. 6

    दो मिनट बाद रोटी पलट दे आँच धीमी रखनी हैं देखिये कितना सुंदर रँग आया है अब फिर पानी की छीटें देकर ढक दे ढक्कन खोले कुलचा सिक के तैयार है अब इसमे घी लगाकरछोले के साथ श र्सव करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
पर

Similar Recipes