वेज बेसन चीला मिल्क रैप (veg besan cheela milk wrap recipe in Hindi)

Anshul Singla
Anshul Singla @anshulsingla560

वेज बेसन चीला मिल्क रैप (veg besan cheela milk wrap recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. चीला के लिए
  2. 1 कपबेसन
  3. 2 चम्मचसूजी
  4. 1/2 कपकटा हुआ पालक, धनिया, और प्याज़
  5. 1 चम्मचकटी हुई हरी मिर्च, और अदरक
  6. 1/2 चम्मचअजवाइन
  7. 1 चुटकीहींग
  8. स्वादानुसार नमक
  9. स्टफफिंग (भरने के लिए)
  10. 1/2 कपमसले हुए उबले आलू
  11. 1/2 कपउबले हरे मटर
  12. 1हरी मिर्च कटी हुई
  13. 2 चम्मचकटी धनिया पत्ती
  14. स्वादानुसारनमक
  15. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  16. स्वाद अनुसारचाट मसाला
  17. 2 चम्मचटमाटो सॉस
  18. 2 चम्मच हरे धनिये की चटनी
  19. 2 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल मे उबले आलू, हरे मटर, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, नमक, लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला अच्छी तरह मिक्स कर लें।

  2. 2

    बेसन और सूजी एक बड़े बाउल में मिक्स कर लें। अब पानी डालकर पतला घोल बना लें।

  3. 3

    अब कटा हुआ धनिया, पालक, प्याज़, नमक, हींग हरी मिर्च, अदरक, अजवाइन घोल में मिक्स कर दें।

  4. 4

    एक पैन गर्म करें और उसमें ऑयल डालें। अब एक कड़छी भरकर घोल उसमें डालें और जितना पतला फैला सकें फैलाये मध्यम आंच पर दोनों सिरों से सेकं लें।

  5. 5

    पका हुआ चीला पैन से बाहर निकाल लें। अब एक तरफ सॉस और चटनी फैला लें और आलू मटर मिक्सचर बीच में डालें। अब चीला मोड़ लें।

  6. 6

    दो हिस्सों में चीला काट लें और टूथ पिक लगा कर बंद कर दें।

  7. 7

    गरमा गर्म बेसन चीला रैप त्यार है।

  8. 8

    इसे सॉस या धनिये पुदीने की चटनी ke साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshul Singla
Anshul Singla @anshulsingla560
पर

Similar Recipes