इडली बर्गर(Idli Burger Recipe in hindi)

Anshul Singla
Anshul Singla @anshulsingla560
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5लोग
  1. 6इडली सूजी की
  2. 4 चम्मचपुदीने और हरे धनिये की चटनी
  3. 3टमाटर, कटा हुआ
  4. 4प्याज, कटा हुआ
  5. इमली की चटनी थोडी सी
  6. सोया नगेट (गर्म पानी में भिगोये हुए)
  7. 1 कपतेल
  8. 2 कपकटी हुई सब्जियाँ (मटर, गाजर और आलू)
  9. 1 चम्मचमैदा
  10. 1 चुटकीहल्दी
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. 1/2 चम्मचअदरक, लहसुन का पेस्ट
  15. 1/2 चम्मचहरे धनिये के पत्ते
  16. स्वादनुसार नमक
  17. तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    तेल गर्म करें और इडली को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। इस बात का ध्यान रखें कि बाहर से इडली क्रिस्पी हो और अंदर से नरम।

  2. 2

    इडली के एक साइड में इमली की चटनी लगाएं।दूसरी साइड में पुदीने की चटनी लगाएं।

  3. 3

    कटी हुई सब्जियों को उबाल लें। पानी निकाल कर इन्हें ठंडा होने दें।सोया नगेट भी पानी से निकाल कर ठंडा होने दें।

  4. 4

    प्याज़, अदरक, लहसुन का पेस्ट, हल्दी मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला डालकर इसे कुछ देर भूने। अब ठंडा होने दें।

  5. 5

    सब्जियों और प्याज़ के मिश्रण को मैश करें। इसमें मैदा, हरा धनिया और नमक डालकर अच्छी तरह चलाएं।

  6. 6

    इडली के साइज के ही कटलेट बनाएँ। कटलेट को गोल्डन ब्राउन होने तक शेलो (कम तेल में)फ्राई करें।

  7. 7

    कटलेट को बीच में लगाए और इसी के साथ इसमें टमाटर प्याज़ के स्लाइस लगाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshul Singla
Anshul Singla @anshulsingla560
पर

Similar Recipes