वेज बर्गर(veg burger recipe in hindi)

kalpana kumari
kalpana kumari @roast
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
1 से 2 लोग
  1. 2,खीरा-बन-
  2. 1बंदगोभी 5 से 6 पत्ते
  3. 2 टमाटर
  4. 2,पनीर स्लाइस
  5. 1 छोटी चम्मचटमाटर सॉस, हरे धनिये की चटनी, चाट मसाला-
  6. टिक्की बनाने के लिए-
  7. 3(उबले हुए),आलू-
  8. ½ कपउबले मटर के दाने-,
  9. 2 (क्रम्बल की हुई)ब्रेड-
  10. 2 से 3 टेबल स्पून, तेल- 2 से 3 टेबल स्पून,
  11. 1 छोटी चम्मच (पेस्ट)अदरक-
  12. 2 (बारीक कटी हुई), हरी मिर्च-
  13. ½ छोटी चम्मचधनिया पाउडर-
  14. ½ छोटी चम्मच, जीरा पाउडर-
  15. ¼ छोटी चम्मचअमचूर पाउडर-
  16. ⅓ छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक-

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    टिक्की बनाने के लिए-आलू को छीलकर कद्दूकस कर लीजिए. मटर को अच्छे से मैश करके आलू में डाल दीजिए. साथ में अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च, नमक, अमचूर पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और क्रम्बल की हुई ब्रेड का आधा भाग डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए.

    गैस पर पैन रख कर गरम कीजिए. गरम पैन पर 2 से 3 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए.

  2. 2

    आलू के मिश्रण में से थोडा़ सा मिश्रण लेकर गोल कीजिए और गोले को हथेली से दबाकर चपटा कर लीजिए. इसे ब्रेड क्रम्बल में लपेट कर हथेली से हल्का दबा-दबा कर टिक्की का आकार देते हुए तैयार कर लीजिए और दूसरी टिक्की भी इसी तरह तैयार कर लीजिए.टिक्की को पैन पर सिकने के लिए लगा कर रख दीजिए और धीमी आग पर आलू टिक्की सेकिए. टिक्कियों को कलछी की सहायता से पलट कर, दोनों ओर से ब्राउन होने तक सिकने दीजिए. आलू की टिक्की तैयार हैं.

  3. 3

    सब्जियां स्लाइस में काटिए-खीरा धोकर छील लीजिए और पतले गोल स्लाइस में काट लीजिए. टमाटर को भी अच्छे से धोकर साफ करके पतले गोल स्लाइस में काट कर तैयार कर लीजिए.

  4. 4

    एक बन लीजिए. इसे बीच में से काट कर दो भाग कर लीजिए. पैन में थोडा़ सा तेल डाल दीजिए ओर बन को सेकने के लिए पैन में लगा दीजिए. बन को दोनों ओर से क्रिस्प करते हुए शेक लीजिए और इसी तरह से दूसरा बन भी काट कर शेक लीजिए.

  5. 5

    बर्गर बनाइए-बन का एक पीस लीजिए और इस पर 1 चम्मच टमाटर सॉस लगा दीजिए और फिर खीरा के स्लाइस रखिए और उन पर चाट मसाला बुरक दीजिए. अब इस पर आलू की टिक्की रख दीजिए और इसके ऊपर बंदगोभी का 1 पत्ता रखिए, इसके ऊपर पनीर की स्लाइस रखिए. इस पर फिर से थोडा़ सा चाट मसाला बुरक दीजिए और फिर से 1 बंदगोभी का पत्ता रख दीजिए. इसके ऊपर टमाटर के टुकड़े और थोडा़ सा चाट मसाला डाल दीजिए. बन का दूसरा पीस लीजिए और उस पर हरे धनिये की चटनी लगाकर टमाटर के ऊपर रख दीजिए.

  6. 6

    वेज बर्गर बन कर तैयार है, इसी तरह से दूसरा बर्गर भी बना कर तैयार कर लीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kalpana kumari
पर

Similar Recipes