फ्रूट कस्यर्ड पुडिंग (fruit custard pudding recipe in Hindi)

Romanarang
Romanarang @Romanarang

#WHBबिना कस्तर्ड के फ्रूट कस्यर्ड पूद्डीँग
#box
#a
बहुत ही अच्छा पूद्डीँग जब कस्तर्ड पाउडर ना हो तो बनाये फ्रूट कि पूद्डीँग।

फ्रूट कस्यर्ड पुडिंग (fruit custard pudding recipe in Hindi)

1 कमेंट

#WHBबिना कस्तर्ड के फ्रूट कस्यर्ड पूद्डीँग
#box
#a
बहुत ही अच्छा पूद्डीँग जब कस्तर्ड पाउडर ना हो तो बनाये फ्रूट कि पूद्डीँग।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1/2लीटर दूध
  2. 2 चम्मच साबूदाना
  3. 1 चमचघी
  4. स्वादानुसारचीनी
  5. आवश्यकतानुसारआम का पल्प
  6. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  7. आवश्यकतानुसारपानी
  8. आवश्यकतानुसारआम पीसेस
  9. आवश्यकतानुसार बनाना पीसेस
  10. 2 चम्मच ड्राई फ्रूट
  11. 2 चम्मच सेवई

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    साबूदाना भीग दीजिए या थोड़ा पानी में बोइल कर लिजिए।

  2. 2

    आधा आम का पल्प निकाले पिस कर।

  3. 3

    अब लिजिए कढ़ाई घी डालिए सेवई फ्र्य किजिये,भुन कर डाले दूध इसमे,
    चीनी डाले,गुल जाए फिर,
    साबूदाना डाले(छानी से पानी से निकाल कर)एलैची डाले।
    घुमा लोजिये 5 से 10 मिनट।
    गैस ऑफ़ करें ।
    बाउल में ठंडा करें फिर फ्रिजेर मे रखें ।

  4. 4

    फिर निकाल कर डाले आम का पल्प मिक्स करें।
    इससे गाड़ा भी हो जाता है।

  5. 5

    तैयार है पूडीँग फ्रूटस डाले चोप करे हुए। ड्राई फ्रूटस डाले।
    सर्व करे ठंडा।
    बहूत ही अच्छा लगता और आसान भी बिल्कुल भी नहीं लगता कस्तर्ड पाउडर जब नही हो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Romanarang
Romanarang @Romanarang
पर

Similar Recipes