भिंडी (भरवा मसाला) (bhindi /bharwan masala recipe in hindi)

पूनम सक्सेना
पूनम सक्सेना @poonam04

भिंडी (भरवा मसाला) (bhindi /bharwan masala recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकच्ची भिंडी
  2. 2-3हरी मिर्च
  3. 3-4प्याज छोटे
  4. 3/4 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पिसी
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 4 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. चुटकी भरहींग
  10. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    भिंडी को धोकर किचन टॉवल पर फैलाए।
    पोंछ कर सूखा लें।
    कैप और पीछे की डंडी काट कर बीच में से चीरा लगाएं।प्याज छील कर उस में भी चीरा लगाएं।

  2. 2

    हल्दी, अमचूर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक, धनिया पाउडर, गरम मसाला,और 1चम्मच तेल डालकर मिक्स करके भिंडी में भरे।

    कड़ाई में तेल डालकर हींग जीरा तड़काय।
    भरी हुई भिंडी और प्याज़ डाल कर धीरे धीरे 1/2मिनट चलाएं।चीरा लगाकर हरी मिर्च भी डाल दें

  3. 3

    ढक्कन से ढक कर बीच बीच मे चलाए।

    पक जाने पर गरमागरम पूरी, परांठे, फुल्के के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
पूनम सक्सेना
पर
स्वादिष्ट बनाकर तरह तरह के व्यंजन, खिलाकर जीत लेती सबका मन
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes