भिंडी फ्राई (bhindi fry recipe in Hindi)

Jyoti Arora
Jyoti Arora @JyotiA12345
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 500 ग्रामभिंडी
  2. 2प्याज़
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचसूखा धनिया
  7. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  8. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  9. 2चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिंङी को धोकर काट लें ।कङाई में तेल गरम करें और हल्दी ङाले और उसके बाद भिंङी ङाले ।5-7 मिनट तक बिना ढके पकाए ।उसके बाद ढक दे।बीच-बीच में चलाते रहे।

  2. 2

    जब भिंङी पकने वाली हो तब उसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, धनिया मिलाकर 2 मिनट पकाए ।अब भिंङी को साइङ करके कटे प्याज़ ङाले और भिंङी को प्याज़ के ऊपर फैला दे और ढक दे।

  3. 3

    5-7 मिनट तक पकने के बाद भिंङी और प्याज़ को मिक्स करें और फिर से 5-7 मिनट तक पकाए,ऊपर से गरम मसाला ङाले और गरमागरम परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Arora
Jyoti Arora @JyotiA12345
पर

Similar Recipes