मैक्सिकन कटलेट(mexican chocolate recipe in hindi)

RAGINI GUPTA
RAGINI GUPTA @Manishka12345
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
  1. 4 चम्मचमियोनिस
  2. 2 चम्मचदही
  3. 1/2 चम्मचपिज़्ज़ा पास्ता सॉस
  4. 1/2 कपपनीर
  5. 1/2 कपबारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  6. 1/2 कपबारीक कटी हुई प्याज
  7. थोड़े से स्वीट कॉर्न
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. आटे की ब्रेड
  10. ब्रेड क्रम्ब्स
  11. तेल तलने के लिए
  12. आधा कप दूध
  13. 1 चम्मचबटर
  14. 1/2 चम्मचमैदा
  15. थोडा सा चीज़
  16. ओरिगैनो

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरी में दही, मायोनेस,पिज़्ज़ा पास्ता सॉस,नमक, शिमलामिर्च, पनीर,प्याज, स्वीट कॉर्न को मिला ले

  2. 2

    Phir आटे के ब्रेड ले उसको किनारे से काट ले और ब्रेड मे थोड़ा सा पानी लगाए और ऊपर बनाया मिश्रण उसमे भरदे और पानी कोने में लगाकर अच्छे से बंद करदे ।

  3. 3

    जो किनारा काटा था उसको मिक्सी में चुरा कर ले फिर ब्रेड जिसमे मिश्रण था उसे कोट करे चुरा से

  4. 4

    अब तेल को गर्म करें और उसमे ब्रेड डाले फिर उसको तले जब तक ब्राउन न होजाए । अब उसको छोटे छोटे टुकड़ों में काट ले

  5. 5

    चीज़ सॉस बनाने के लिए एक कड़ाई में बटर को मेल्ट करे उसमे मैदा डाले और उसे भूंज ले फिर उसमे धीरे धीरे दूध मिलाये धीमे ॴचपे लगातार मिलाते रहे जिससे की घुटलिया न पर जाए फिर चीज़,namak, ओरिगैनो डाल के गाढा होने तक मिलाए।

  6. 6

    और अब इसका आनंद उठाए।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RAGINI GUPTA
RAGINI GUPTA @Manishka12345
पर

Similar Recipes