मैक्सिकन पिज़्ज़ा (mexican pizza recipe in Hindi)

Soniya Srivastava
Soniya Srivastava @cook_soniya
Lucknow

#NoOvenBaking

शेफ नेहा जी द्वारा बताया गया आटा पिज़्ज़ा वो भी बिना ओवन और बिना यीस्ट के मैंने बनाने की कोशिश की है। यह बहुत ही पौष्टिक और स्वादिष्ट बना है।
पिज़्ज़ा, बच्चों और बड़ो को सभी को बहुत पसंद आता है।

मैक्सिकन पिज़्ज़ा (mexican pizza recipe in Hindi)

#NoOvenBaking

शेफ नेहा जी द्वारा बताया गया आटा पिज़्ज़ा वो भी बिना ओवन और बिना यीस्ट के मैंने बनाने की कोशिश की है। यह बहुत ही पौष्टिक और स्वादिष्ट बना है।
पिज़्ज़ा, बच्चों और बड़ो को सभी को बहुत पसंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपगेहूँ का आटा
  2. 1/4 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  3. 1/8 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  4. 2 टी स्पूनऑयल
  5. 1 कपदही
  6. 1/2 टी स्पूननमक
  7. 1/2 कपस्लाइस शिमला मिर्च
  8. 1/2 कपस्लाइस प्याज़
  9. 1/2 कपस्वीट कॉर्न
  10. 1/2 कपछोटे टुकड़ों में कटे टमाटर
  11. 1/4 कपपनीर के छोटे टुकड़े
  12. 2 टेबल स्पूनऔरिगैनो(oregano)
  13. 1 कपपिज़्ज़ा सॉस
  14. 1 कपमोज़रेला चीज़
  15. 2 टेबल स्पूनचिली फ्लेक्स
  16. 1 टेबल स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  17. 1 टी स्पूनबटर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गेहूँ के आटे में बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक और ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें। आटे को दही से गूँथ लें और 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें।

  2. 2

    आटे को 4 भाग में बाँट लें और रोटी की तरह बेलकर उसमें काटे (फोर्क) से छेद बना लें।

  3. 3

    कढ़ाई में नमक डालकर बीच में जाली स्टैंड रख दें और एक प्लेट को ऑयल से ग्रीज़ करके मीडियम फ्लेम पर गरम होने दें।

  4. 4

    जब गरम हो जाए तब इसमें पिज़्ज़ा बेस को रख दें और ऊपर से ढक कर 10-12 मिनट के लिए मीडियम फ्लेम पर पकाएं।

  5. 5

    पिज़्ज़ा बेस जैसे ही रेडी हो जाए तो सबसे पहले उसमें बटर लगाएं फिर पिज़्ज़ा सॉस लगाएं। (सॉस को किनारों पर न लगाएं नहीं तो साइड्स गीली हो जाएंगी)

  6. 6

    प्याज़ और शिमला मिर्च को एकसाथ मिलाकर उसमें औरिगैनो, काली मिर्च पाउडर, चिली फ्लेक्स और नमक स्वादानुसार डालकर मिला लें।

  7. 7

    पिज़्ज़ा सॉस लगाने के बाद उसमें प्याज़, शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न, टमाटर, पनीर और चीज़ डाल दें।

  8. 8

    ऊपर से थोड़ा काली मिर्च पाउडर, औरिगैनो और चिली फ्लेक्स भी डाल दें।

  9. 9

    अब इसको तवे पर कम आंच पर चीज़ मेल्ट होने तक पकाएं।

  10. 10

    गरमा गरम शेफ नेहा जी का बताया हुआ पिज़्ज़ा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soniya Srivastava
Soniya Srivastava @cook_soniya
पर
Lucknow

Similar Recipes