अरहर,मूंग दाल बीन्स आलू की रेसिपी (arhar moong dal beans aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#box#b
#dal#aloo
अरहर दाल में फाइबर अधिक मात्रा में होता है इससे कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है नियमित रूप से फाइबर लेने से दिल संबंधी रोग स्ट्रोक आदि नही होते इसे प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत माना जाता है मूंग दाल सभी दलों में से सर्वश्रेष्ठ मानी गई है पोषक तत्वों का खजाना है और इम्यूनिटी बढ़ाती है और मेटेबोलिटम अच्छा होता है

अरहर,मूंग दाल बीन्स आलू की रेसिपी (arhar moong dal beans aloo ki sabzi recipe in Hindi)

#box#b
#dal#aloo
अरहर दाल में फाइबर अधिक मात्रा में होता है इससे कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है नियमित रूप से फाइबर लेने से दिल संबंधी रोग स्ट्रोक आदि नही होते इसे प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत माना जाता है मूंग दाल सभी दलों में से सर्वश्रेष्ठ मानी गई है पोषक तत्वों का खजाना है और इम्यूनिटी बढ़ाती है और मेटेबोलिटम अच्छा होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
2लोग
  1. 1/2 कटोरीअरहर दाल
  2. 2 चम्मचमूंग धुली दाल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चुटकीहींग
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसार तेल,देसी घी
  11. आलू बीन्स की सामग्री
  12. 1 कपबीन्स
  13. 2आलू
  14. 2टमाटर
  15. 1हरी मिर्च
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 चम्मचहल्दी
  18. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  22. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    अरहर,मूंग दाल को 15 मिनट पहले भिगो कर रखे

  2. 2

    कुकर में डाल डाले नमक,हल्दी,हींग मिलाकर व्हिस्ल लगाए

  3. 3

    कड़ाही में ऑयल डाले जीरा,कटी हरी मिर्च,लहसुन डाले और तड़क ले

  4. 4

    लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,काली मिर्च पाउडर डाले और दाल में तड़के को मिक्स कर दे

  5. 5

    सर्व करते समय देसी घी कड़ाही में डाले और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर मिलाकर तड़का बना ले

  6. 6

    अरहर मूंग दाल को एक बाउल में सर्व करे देसी घी मिर्ची का तड़का गार्निश कर दे

  7. 7

    बीन्स आलू की सब्जी बनाने के लिए बीन्स को वाश कर काट ले और आलू छील कर पानी में डाले कुकर में ऑयल डाले जीरा,टमाटर का पेस्ट,हरी मिर्च कटी हुई भी मिला दे और भून ले आलू,बीन्स मिला कर भी भूने

  8. 8

    नमक,लाल मिर्च,हल्दी, धनिया पाउडर मिला दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes