मूली का लच्छा (Mooli ka lachha recipe in hindi)

Renu Kapoor
Renu Kapoor @Renu123
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
चार व्यक्ति
  1. 2मूली
  2. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 1 छोटाटुकड़ा अदरक का कसा हुआ
  4. 1/2नींबू
  5. 1/4 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूली ले और उनको छील ले

  2. 2

    मोनी को कद्दूकस की सहायता से फसलें और इसमें चुटकी भर नमक छिड़क कर के 5 मिनट के लिए एक तरफ रख दें

  3. 3

    अब आप हरी मिर्च के छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए अदरक को कस लें

  4. 4

    अब मूली में हमने नमक छिड़क दिया था अब हम इसको अच्छे से कुछ और लेंगे हम नमक इस लिए रखते हैं ताकि मूली के लच्छे के अंदर नमक अच्छे से लग जाए और उसमें जो पानी होता है वह पूरा निकल जाता है इसे अच्छी हाथ से कड़े हाथ से निचोड़े अब इसमें अदरक और हरी मिर्च मिला दे ऊपर से नींबू में छोड़ दी अब आप इसमें दोबारा नमक ना मिलाएं क्योंकि नमक मिलाने से यह फिर पानी छोड़ देगा इसलिए हम पहले ही नमक मिलाकर के निचोड़ देते हैं

  5. 5

    इस तरह से मूली का लच्छा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Kapoor
Renu Kapoor @Renu123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes