सूजी का ढोकला (माइक्रोवेव में)

Gurusharan Kaur Bhatia
Gurusharan Kaur Bhatia @sharan66
Raipur

सूजी से बना ये ढोकला आप बिना किसी तैयारी के तुरंत बना सकते है।ये इतनी जल्दी बन जाता है कि आप मेहमान आने पर तुरंत बना सकते है।किसी भी पार्टी में उसे बना कर आप एक आइटम और बढ़ा सकते है।
#ebook2021
#week8

सूजी का ढोकला (माइक्रोवेव में)

सूजी से बना ये ढोकला आप बिना किसी तैयारी के तुरंत बना सकते है।ये इतनी जल्दी बन जाता है कि आप मेहमान आने पर तुरंत बना सकते है।किसी भी पार्टी में उसे बना कर आप एक आइटम और बढ़ा सकते है।
#ebook2021
#week8

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1 टी स्पूनईनो
  4. 1 टी स्पूनचीनी
  5. 1 टी स्पूननमक
  6. तड़के के लिए
  7. 1 टी स्पूनराई
  8. 1 टी स्पूनतिल
  9. 4-5हरी मिर्च
  10. 4-5कड़ी पत्ता
  11. 1 टेबल स्पूनचीनी

कुकिंग निर्देश

6मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में सूजी लेकर उसमे दही डाल कर फेंट लेंगे।इसमें नमक और चीनी मिला लेंगे।दही गाढ़ी हो तो थोड़ा पानी डाल कर बैटर सेट कर लेंगे।

  2. 2

    अब एक माइक्रोवेव सेफ बाउल को ग्रीस करके रख लेंगे। अब बेतर में ईनो डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे।अब इसे तुरंत माइक्रो के बाउल में डाल कर इसके ऊपर थोड़ी लाल मिर्च छिड़क देंगे। 6-7 मिनिट माइक्रो मोड पर रख देंगे।

  3. 3

    जब तक ढोकला पक रहा है हम गैस पर तड़का लगा लेंगे।तेल में राई कड़ी पत्ता हरी मिर्च और तिल डालेंगे।अब इसमें पानी और चीनी डाल कर उबाल लेंगे।तड़के को ढोकले पर डाल कर सर्व करें।

  4. 4

    हमारा लाजवाब ढोकला तैयार है।जितनी जल्दी बनता है उतनी जल्दी ख़त्म भी हो जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gurusharan Kaur Bhatia
पर
Raipur
mai ek home cook hu... cooking Mera junun hai..
और पढ़ें

Similar Recipes