स्पंज केक (sponge cake recipe in Hindi)

Monika gupta
Monika gupta @cook_17360217
Up
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामसूजी
  2. 50 ग्राममैदा
  3. 100 ग्रामपिसी हुई चीनी
  4. 100 ग्रामबटर
  5. 1 चम्मचवनीला एसेन्स
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1 कटोरीदही
  9. आवश्यकतानुसारकटी हुई मेवा इच्छा अनुसार
  10. आवश्यकता अनुसारटूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    किसी बाउल में पिसी हुई चीनी और बटर को मिला कर बीट करे जब तक चीनी पूरी तरह से मिल जाये ।अब दही मिला कर बीट करे और अलग रख दें ।
    माइक्रोवेव को प्रीहिट करे ।

  2. 2

    केक टिन को ऑयल या बटर से ग्रीस कर लें ।
    छलनी की सहायता से सूजी,मैदा,बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिला कर छान लें ।

  3. 3

    अब सभी को बडे बाउल में मिलाकर ग्रीस किये हुए केक टिन मे भर दें ।

  4. 4

    ऊपर से कटी हुई मेवा और टूटी फ्रूटी डाले और प्रीहिट किये गये माइक्रोवेव में 170 डीग्री पर 35 मिंट के लिए बेक करें ।

  5. 5

    टूथ पिक की सहायता से चेक कर ले अगर साफ निकल गया तो बाहर निकाल लें और चाय या काफी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika gupta
Monika gupta @cook_17360217
पर
Up
passionate about cookingwant to learn more and more new idea
और पढ़ें

Similar Recipes