शाही सेवई आइसक्रीम (Shahi sewai icecream recipe in hindi)

Anjali Chandra (Food By Anjali)
Anjali Chandra (Food By Anjali) @Anj11_8
गाजियाबाद

शाही सेवई आइसक्रीम एक स्वीट एंड कूल रेसिपी है जो आप लंच के बाद डिनर के बाद अपने स्वाद को चेंज करने के लिए ले सकते हैं जब भी आपका मीठा खाने का मन हो तो आप बना सकते हैं यह एक बहुत टेस्टी रेसिपी है। इसे बनाना बहुत ही सरल है #queens @Anj11_8

शाही सेवई आइसक्रीम (Shahi sewai icecream recipe in hindi)

शाही सेवई आइसक्रीम एक स्वीट एंड कूल रेसिपी है जो आप लंच के बाद डिनर के बाद अपने स्वाद को चेंज करने के लिए ले सकते हैं जब भी आपका मीठा खाने का मन हो तो आप बना सकते हैं यह एक बहुत टेस्टी रेसिपी है। इसे बनाना बहुत ही सरल है #queens @Anj11_8

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
दो - चार लोगों
  1. 200 ग्रामसेवई
  2. 1 लीटरदूध
  3. 2-3 टेबल स्पूनकद्दूकस की हुई चॉकलेट
  4. आवश्यकतानुसार ड्राई फ्रूट बारीक कटे हुए
  5. 4_ 5स्कूप कोई भी फ्लेवर की आइसक्रीम
  6. 2 टेबलस्पूनचोको चिप्स
  7. 1 टेबलस्पूनरिफाइंड ऑयल या घी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    एक कड़ाही को गैस पर रखकरऔर उसमें रिफाइंड ऑयल डालकर गर्म करेंगे जब आए लिया कि अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें से सेवई डालकर भून लेंगे

  2. 2

    सेवई को ब्राउन होने तक भूनते रहेंगे और जब सेवई ब्राउन हो जाए तो उसे निकाल कर के एक प्लेट में रखकर ठंडे होने के लिए रख देंगे

  3. 3

    अब 1 लीटर दूध को एक पतीली में डालकर मध्यम आंच पर गर्म करेंगे और उसे थोड़ा पत्नी देंगे जब दूध 750 ग्राम रह जाए तो उसमें भुने हुए सेवई को डाल देंगे और उसे अच्छे से कंटिन्यू चलाते रहेंगे। और जब दूध में से कोई अच्छे से पक जाए और उसमें गाढ़ापन आ जाए तो गैस को ऑफ कर देंगे

  4. 4

    सेवई को ठंडा करने के लिए रख देंगे। सेवई जब अच्छे से ठंडा हो जाए तो उसे फ्रिज में रख देंगे। और जब भी खाना हो तो उसे निकालकर सर्व करेंगे

  5. 5

    सेवई को हमें शाही सेवई आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक बावल एक कांच गिलास में 1 टेबलस्पून भर कर आइसक्रीम डालेंगे। आइसक्रीम के ऊपर कद्दूकस किए हुए चॉकलेट को डालेंगे। उसके बाद 2 टेबलस्पून भर भर कर सेवई ऐड करेंगे उसके ऊपर फिर सेआइसक्रीम ऐड करेंगे

  6. 6

    आइसक्रीम के ऊपर चोको चिप्स या कद्दूकस के हुए चॉकलेट को ऐड करेंगे और उसके ऊपर कटे हुए ड्राई फ्रूट्स को अच्छे से टौपिंग कर देंगे । यह साही सेवई आइसक्रीम खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। सबको पसंद आती है हर एक उम्र के लोगों को

  7. 7

    शाही सेवई आइसक्रीम सर्व के लिए रेडी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Chandra (Food By Anjali)
पर
गाजियाबाद
https://youtube.com/channel/UCd_H-aJp7_QObYTm5gbSv5Ahttps://www.facebook.com/profile.php?id=100008941083048मुझे खाना बनाना और सबको प्रश्नतापूर्वकखिलाना बहुत पसंद है। मुझे खाना बनाने में बहुत की खुशी मिलती है। I love cooking ❤️
और पढ़ें

Similar Recipes