रेड वेलवेट कैरेमल केक बॉल्स

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#auguststar
#30
वैसे तो हम केक बनाते हैं व खाते हैं पर कभी-कभी केक ओवर कुक हो जाए या कुछ हल्की सी त्रुटी रह जाए तो हम उस केक से ये केक बॉल्स बना सकते है। या फिर नारमल केक से भी हम केक बॉल्स बना सकते हैं।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं।

रेड वेलवेट कैरेमल केक बॉल्स

#auguststar
#30
वैसे तो हम केक बनाते हैं व खाते हैं पर कभी-कभी केक ओवर कुक हो जाए या कुछ हल्की सी त्रुटी रह जाए तो हम उस केक से ये केक बॉल्स बना सकते है। या फिर नारमल केक से भी हम केक बॉल्स बना सकते हैं।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
5-6-7 सर्विंग
  1. 1 +1/2 कप केक(क्रम्बल) कोई भी फ्लेवर
  2. आवश्यकता अनुसारचॉकलेट सॉस या मिल्कमेड या व्हिप्ड क्रीम (एडजेस्ट कंसीस्टेंसी)
  3. 1/4 कपड्राईफ्रूटस(पसदांनुसार) या चोको चिप्स
  4. 150 ग्रामचॉकलेट
  5. 1/2 कपकैरेमल सासॅ

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में क्रमबल किए हुए केक में चॉकलेट साॅस को मिक्स करें।मैने रेड वेलवेट केक को क्रम्बल किया है। आप कोई भी केक ले सकते हैं।

  2. 2

    चॉकलेट सॉस या मिल्कमेड या व्हिप्ड क्रीम उतनी ही डालें कि उसकी बॉल्स बन सकें। अब मिश्रण में ड्राई फ्रूट्स व चोको चिप्स डाल दें व अच्छे से मिक्स करें। अब एक बॉल्स बनाएं व हथेली से उसमें जगह बनाएं व उसमें कैरेमल सॉस कि फिलिगं भर दें व गोल लड्डू बना लें। आप चाहें तो न्यूटेला कि फिलिगं भी भर सकते है।बॉल्स का साईज़ अपनी पसदांनुसार बडा या छोटा कर सकते हैं।

  3. 3

    इसी तरह सारी बॉल्स बना लें।अब बॉल्स को 10 मिनट के लिए फ्रिज़र में रख दें।इतनें में आप चॉकलेट को मैल्ट करें अब बॉल्स को चॉकलेट में डिप करें व ग्रिस लगी प्लेट में 5-7 मिनट के लिए सेट होने के लिए रखें। अब अपनी पसंदानुसार डेकोरेट करें।

  4. 4

    हमारी केक रेड वेलवेट कैरेमल केक बॉल्स तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes