पुदीना जलजीरा(pudina jaljeera recipe in hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#spice
#jeera
गर्मियों में अक्सर मन करता है कि कुछ ठंडा पिया जाएं और पुदीना जलजीरा एक ऐसा लोकप्रिय ड्रिंक है जिसे बच्चे हो या बड़े सभी चाव से पीते हैं। इसे पीने के बाद बहुत ही रिफ्रेशिंग फीलिंग होती है। पुदीना, भुना जीरा और काले नमक से तैयार किया गया जलजीरा बहुत ही स्वादिष्ट लगता और इसे बनाना भी बेहद ही आसान है।

पुदीना जलजीरा(pudina jaljeera recipe in hindi)

#spice
#jeera
गर्मियों में अक्सर मन करता है कि कुछ ठंडा पिया जाएं और पुदीना जलजीरा एक ऐसा लोकप्रिय ड्रिंक है जिसे बच्चे हो या बड़े सभी चाव से पीते हैं। इसे पीने के बाद बहुत ही रिफ्रेशिंग फीलिंग होती है। पुदीना, भुना जीरा और काले नमक से तैयार किया गया जलजीरा बहुत ही स्वादिष्ट लगता और इसे बनाना भी बेहद ही आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. पुदीना जलजीरा के लिए सामग्री
  2. 1 बड़ा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  3. 1/2छोटे चम्मच पुदीना
  4. 1/4छोटे चम्मच हरी धनिया पत्ती
  5. 1/4 कपनींबू का रस
  6. 1इंचअदरक
  7. 1+1/2 छोटे चम्मच अमचूर पाउडर
  8. 3 बड़े चम्मचचीनी
  9. 2छोटे चम्मच काला नमक
  10. 2छोटे चम्मच सेंधा नमक
  11. गार्निश के लिए***
  12. 4 बड़े चम्मचबूंदी
  13. नींबू के स्लाइस
  14. पुदीना पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    जलजीरा बनाने के लिए मिक्सर में जीरा धनिया नींबू का रस चीनी अदरक अमचूर काला नमक सेंधा नमक और 1/4 कप पानी मिलाए और स्मूथ पेस्ट बना लें

  2. 2
  3. 3

    एक छलनी की सहयाता से मिश्रण को छान लें

  4. 4

    3+3/4 गिलास ठंडा पानी डाले और अच्छी तरह मिला कर जलजीरा की बराबर मात्रा 4अलग अलग गिलास में डाले और सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes