ड्राई फ्रूट खीर (Dry fruit kheer recipe in hindi)

Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912

#spice
हल्दी और डरायफ्रूट मिक्स खीर
हेल्दी और शहद से भरपूर इसे आप हर रोज़ सुबह खा सकते हैं यह एनर्जी से भरपूर डिश हैं//
( वीकनेस या कमोजोरी से भी राहत देगा)

ड्राई फ्रूट खीर (Dry fruit kheer recipe in hindi)

#spice
हल्दी और डरायफ्रूट मिक्स खीर
हेल्दी और शहद से भरपूर इसे आप हर रोज़ सुबह खा सकते हैं यह एनर्जी से भरपूर डिश हैं//
( वीकनेस या कमोजोरी से भी राहत देगा)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
3.4 सर्विंग
  1. 7-8काजू घी में तले हुए
  2. 20ग्राम. किशमिश घी में तले हुए
  3. 5-6बादाम घी में तले हुए
  4. 10 ग्रामचिरौंजी घी में तली
  5. 20 ग्राममखाने
  6. 4-5 चम्मचटिस्पू घी
  7. 20 ग्रामगुड
  8. 1 चम्मच पोस्ता दान घी में तले हुए
  9. 2.3 चुटकीजयफल पाउडर
  10. आवश्यकतानुसारदूध
  11. 1/6 कपपानी
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सभी मेवो.को घी में तलकर अलग कर दें।। फिर एक पैन ले 2.3 टिस्पू घी डालकर गरम करें और पोस्तादाना डालकर थोड़ा तले उसके बाद गुड डालकर 2 मानट भूने फिर 1/6 कप पानी डालकर गुड पिघला और उसी मे हल्दी पाउडर मिक्स करके थोड़ा भूनेले दूसरे साइड दूध गरम करके रखें और गुड वाला मि्श्रण थोड़ा ठंडा हो जाए तो दूध मिला दें ।।

  2. 2

    अब पिसे हुए मखाने और कुछ मसाले मिक्सर में पीसकर दूध में मिला लें

  3. 3

    मिश्रण गाढा होने पर कुछ कटे मसाले एड करे और कुछ पीसे मसाले. अब सर्व करें ।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912
पर

Similar Recipes