खीर (kheer recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#str
# शरद पूर्णमासी स्पेशल खीर
पूर्णमासी को सभी के यहां खीर बनती है हमारे उत्तर प्रदेश में शरद पूर्णिमा की शाम को खीर बनाई जाती है और उसको चंद्रमा की चांदनी में रखकर खाया जाता है ,खीर को पूरी रात चांदी के बर्तन मे या कांच के बर्तन में चंद्रमा की रोशनी में रखते हैं और सुबह सूरज निकलने से पहले खा लेते हैं यह स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही उत्तम और स्वास्थ्यवर्धक खीर होती है

खीर (kheer recipe in Hindi)

#str
# शरद पूर्णमासी स्पेशल खीर
पूर्णमासी को सभी के यहां खीर बनती है हमारे उत्तर प्रदेश में शरद पूर्णिमा की शाम को खीर बनाई जाती है और उसको चंद्रमा की चांदनी में रखकर खाया जाता है ,खीर को पूरी रात चांदी के बर्तन मे या कांच के बर्तन में चंद्रमा की रोशनी में रखते हैं और सुबह सूरज निकलने से पहले खा लेते हैं यह स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही उत्तम और स्वास्थ्यवर्धक खीर होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5 से 6 लोग
  1. 700 ग्रामगाय का दूध
  2. 1 चम्मचगाय का घी
  3. स्वाद अनुसारमिश्री धागे
  4. 1छोटी कटोरी कद्दूकस किया हुआ नारियल या गोला
  5. 10-12बादाम
  6. 10-12काजू
  7. 2 बड़े चम्मचचिरौंजी
  8. 25 ग्रामकिशमिश
  9. 10धागे केसर
  10. 1चांदी का सिक्का या कोई भी धातु चांदी की
  11. 1सोने की अंगूठी या कोई भी धातु सोने की
  12. 1छोटी कटोरी मखाने पीसे हुए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    गैस पर दूध को गर्म करें चावल को दो से तीन बार पानी में धोकर 10 मिनट के लिए रख दें एक कटोरी में थोड़ा दूध ले और उसमें केसर के धागे डाल दें

  2. 2

    एक बड़ा बर्तन गैस पर रखें और उसमें एक चम्मच घी डालें फिर उसमें धुले हुए चावल डालकर 2 मिनट के लिए चलाएं फिर उसमें दूध डाले गैस को हल्की रखें और चावल को चलाते रहें

  3. 3

    जब चावल पक जाए तब उसमें काजू,बादाम चिरौजी किशमिश मखाना डाल देऔर लगातार चलाते रहे

  4. 4

    फिर उसमें मिश्री को डाल दे और चलाते रहे फिर उसमें केसर वाला दूध भी डाल दें और 2 मिनट के लिए और खौलाये

  5. 5

    जब खीर गाड़ी हो जाए तब गैस को बंद कर दें और उसमें एक चांदी का सिक्का या कोई भी चांदी की वस्तु और सोने की वस्तु डालकर ढक कर रख दे 2से3घन्टे के लिये

  6. 6

    खीर को चंद्रमा की चांदनी में 1 से 2 घंटे के लिए रखे या ओवरनाइट फिर खीर को खाएं उसका स्वाद बहुत बड़ जाएगा बिल्कुल आयुर्वेद की दवा का काम करेगी यह खीर

  7. 7

    हमारी स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक खीर बनकर तैयार है मैंने तो अपने लड्डू गोपाल लक्ष्मी जी का भोग लगा दिया और आप सबके लिए प्रसाद तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes