वेजिटेबल ब्रेड चाट(Vegetable bread chaat recipe in hindi)

Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
२ लोग
  1. 10स्लाइस ब्रेड(छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  2. 2आलू उबले और बारीक कटे हुए
  3. 1खीरा बारीक कटा हुआ
  4. 2गाजर बारीक कटी हुइ
  5. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  7. 1 कपताजा दही
  8. 1 चम्मचचाट मसाला
  9. 1 चम्मचसेंधा नमक
  10. 1 चम्मचलालमीर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचराई
  14. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में तेल डालेंगे तेल जब गरम होजाए तब उसमे राई डालेंगे राई चटकने पर हल्दी पाउडर और ब्रेड डालकर गुलाबी होने तक फ्राई करलेंगे।

  2. 2

    अब एक सर्विंग प्लेट में सेका हुआ ब्रेड डालेंगे,उसके ऊपर कटे हुए आलू,खीरा,गाजर,टमाटर,प्याज डालेंगे।

  3. 3

    फिर इसमें दही को फेटकर थोड़ा सा दही डालेंगे चारो तरफ फिर इसमें लालमिर्च पाउडर, चाट मसाला,सेंधा नमक,जीरा पाउडर डालेंगे।

  4. 4

    अब इसके ऊपर भुजिया डालकर इसको परोसेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
पर

Similar Recipes