बिना ब्रेड के सैंडविच (Bina bread ke sandwich recipe in Hindi)

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#child
जब घर पर ब्रेड ना हो और सैंडविच खाने का मन करें तो इस रेसिपी के अनुसार आप घर पर बिना ब्रेड के सैंडविच का आनंद ले सकते हैं यह खाने में जितना स्वादिष्ट है उतना ही हेल्दी है क्योंकि इसको मैंने गेहूं के आटे से बनाया है और यह घर पर बिना झंझट के आसानी से बन जाता है

बिना ब्रेड के सैंडविच (Bina bread ke sandwich recipe in Hindi)

#child
जब घर पर ब्रेड ना हो और सैंडविच खाने का मन करें तो इस रेसिपी के अनुसार आप घर पर बिना ब्रेड के सैंडविच का आनंद ले सकते हैं यह खाने में जितना स्वादिष्ट है उतना ही हेल्दी है क्योंकि इसको मैंने गेहूं के आटे से बनाया है और यह घर पर बिना झंझट के आसानी से बन जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4से 5 सदस्य
  1. 2 टेबल स्पूनरिफाइंड ऑयल
  2. 1 टीस्पूनराई जीरा
  3. 1 चम्मचअदरक हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 4-5पुदीना पत्ते
  5. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1 टीस्पूनलाल मिर्ची पाउडर
  7. 1 टेबलस्पूनचाट मसाला
  8. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 4उबले हुए आलू
  11. 1-1/2 कप गेहूं आटा
  12. 1/4 टीस्पूनबेकिंग सोडा
  13. 1/2 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 2 टेबलस्पूनरिफाइंड तेल
  16. 1/2 कपदही
  17. 1खीरा स्लाइस में कटा हुआ
  18. 2टमाटर स्लाइस में कटे हुए
  19. आवश्यकता अनुसार बटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में तेल गर्म करके सबसे पहले राई और जीरे को भूलने फिर उसमें अदरक हरी मिर्च डालकर सभी मसाले अच्छे से भूनें फिर उसमें उबले हुए आलू को मैश करके और धनिया डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले।

  2. 2

    आटे में सभी सामग्री मिलाकर पानी की सहायता से सॉफ्ट आटा गूंथ लें।

  3. 3

    फिर उसका एक बड़ा पेडा बनाकर पराठे जैसा पतला बेल लें फिर उसको स्क्वायर में कट कर ले फिर नॉनस्टिक तवे पर मीडियम फ्लेम पर उनको उलट पलट कर हल्का शेक ले।

  4. 4

    सीके हुए ब्रेड पर सबसे पहले चटनी को लगा ले फिर उसके ऊपर स्टफ़िंग को फैला कर टमाटर और खीरा को लगाकर ऊपर चीज़ की स्लाइस को लगा ले और ऊपर से एक और स्लाइस लगा दे फिर दोनों साइड बटर लगा कर ग्रिल टोस्टर या गैस सैंडविच टोस्टर में शेक लें

  5. 5

    गेहूं के आटे से बने हुए गरमा गरम सैंडविच को हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes