पोहा बॉल्स मंचूरियन (poha balls manchurian recipe in Hindi)

Sweta Srivastava Sinha
Sweta Srivastava Sinha @swetasrivastava

#wk

पोहा बॉल्स मंचूरियन (poha balls manchurian recipe in Hindi)

#wk

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
  1. 1 छोटा बाउलपोहा
  2. 2उबले आलू
  3. 1 छोटाशिमला मिर्च ग्रेटेड
  4. 1बड़ा प्याज़ कटा हुआ
  5. 1 चम्मचअदरक लेसन का पेस्ट
  6. 4 चम्मचटोमाटोसॉस
  7. 1 चम्मचरेड चिली सॉस
  8. 1 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  9. 1 चम्मचसोया सॉस
  10. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  11. 2ग्रीन चिल्ली कटा हुआ
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  14. 1/2 बाउलतेल
  15. 1 चम्मचहरी धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पोहा को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें।

  2. 2

    अब पोहा के पाउडर को एक बाउल में लें, उस में उबाला आलू मैश कर ले।

  3. 3

    अब, कटा प्याज(प्याज आधा), अदरक लेसन का पेस्ट, शिमला मिर्च(आधा), सोया सॉस(१/२) टेबलस्पून, टोमाटोसॉस(१ टेबलस्पून) नमक और काली मिर्च, हरी मिर्च डाल दे।

  4. 4

    अब सब को मिला ले। बॉल्स बना ले।

  5. 5

    मंचूरियन बॉल्स को तेल में फ्राई करे।

  6. 6

    ग्रेवी के लिए, २ टेबलस्पून तेल डाले,उस में अदरक लेसन का पेस्ट,बचा हुआ कटा प्याज, शिमला मिर्च डाल कर थोड़ी देर पका ले।

  7. 7

    अब इस में सारी सॉस, नमक, काली मिर्च पाउडर डाले। कॉर्न फ्लोर में पानी मिला कर स्लरी बना ले और बॉल्स में डाल दे।

  8. 8

    कुछ देर तक पका ले। अब हरी धनिया से सजा कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweta Srivastava Sinha
Sweta Srivastava Sinha @swetasrivastava
पर

कमैंट्स

Similar Recipes