ब्रेड मंचूरियन (ग्रेवी) (Bread manchurian (Gravy) recipe in hindi)

Nidhi Gupta
Nidhi Gupta @hellodost1
Mumbai

ब्रेड मंचूरियन (ग्रेवी) (Bread manchurian (Gravy) recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घँटा
3 सर्विंग
  1. बॉल्स के लिए
  2. 2व्हाइट ब्रेड
  3. 100 ग्रामपत्ता गोभी
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1गाजर
  6. 1 इंच अदरक
  7. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचसोया सॉस
  10. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  11. ग्रेवी के लिए
  12. 2 चम्मचतेल
  13. 1 चम्मच फ्रेश अदरक लहसुन का पेस्ट
  14. 1 छोटाप्याज
  15. 1शिमला मिर्च
  16. 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  17. 2 चम्मच रेड चिली सॉस
  18. 1 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  19. 1 चम्मचसोया सॉस
  20. 11/2 चम्मचकॉर्न फ्लोर (स्लरी)
  21. 1 चम्मचटोमैटो केचप
  22. आवश्यकता अनुसारस्प्रिंग अनियन
  23. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

आधा घँटा
  1. 1

    सभी सब्जियों को बारीक काट लें

  2. 2

    ब्रैड को मिक्सर मे पीस ले फिर उसे एक कटोरे मे डाले फिर उसमें सब्जियां और बाकी सारा सामान डालकर अच्छे से मिक्स कर ले।और बौल्स तैयार कर ले।

  3. 3

    फिर बौल्स को फ्राइ कर ले।

  4. 4

    फिर उसी कढाई से तेल निकाल कर उसमें अदरक लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च डालकर दस सेकेण्ड तक चलाएं फिर उसमें प्याज और शिमला मिर्च डालकर फिर से 10 सैकेंड चलाएं।फिर सारे. सौस डाले।फिर जितनी ग्रेवी चाहिए उस हिसाब से पानी डालें और उबाल लें उसके बाद स्लरी डालकर फिर से पका लें।नमक,काली मिर्च, हरा प्याज डालकर गैस बँद कर दे।

  5. 5

    ब्रैड मन्चूरियन तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nidhi Gupta
Nidhi Gupta @hellodost1
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes