आम और ड्राई फ्रूट्स से बनी स्वादिष्ट स्मूदी (aam aur dry fruits smoothie recipe in Hindi)

beenaji
beenaji @cook_30033535

आम और ड्राई फ्रूट्स से बनी स्वादिष्ट स्मूदी (aam aur dry fruits smoothie recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 1आम
  2. 1 कटोरीताजा दही
  3. 2 चम्मचचीनी या स्वादानुसार
  4. 1 चम्मचबारीक कटा हुआ पिस्ता
  5. 1 चम्मचबारीक कटा हुआ बादाम
  6. 1चुटकीइलायची पाउडर
  7. 1चुटकीदालचीनी पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारअपनी मनपसंद टूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    आम और ड्राई फ्रूट्स की स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले हम एक मिक्सी का जार लेंगे ।

  2. 2

    फिर हम आम को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे और मिला के जार में डाल देंगे, और साथ में हम दही,चीनी, इलायची पाउडर, दालचीनी पाउडर, को डालकर ढक्कन को बंद कर देंगे,और मिक्सी को तीन से चार बार चला लेंगे और फिर हम मिक्सी को बंद कर देंगे।

  3. 3

    अब हम स्मूदी को कांच के गिलास में, या कटोरी में डाल देंगे।
    उसके बाद हम उपर से कटे हुए आम के पीस, ड्राई फ्रूट्स, और अगर आपको पसंद हो तो टूटी फ्रूटी को डालकर गार्निश कर देंगे ।

  4. 4

    हमारी आम की स्वादिष्ट स्मूदी बनकर तैयार है।
    आप इसे फ्रीज में रख दें और ठंडी ठंडी सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
beenaji
beenaji @cook_30033535
पर

कमैंट्स

Similar Recipes