इंडियन स्टाइल हम्मस (indian style hummus recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#mys
#a
यह हम्मस रेसिपी काबुली चना, लहसुन, दही ,नींबू का रस और सीजनिंग का चिकना क्रीमी मिश्रण है घर पर बना हम्मस स्टोर में मिलने वाली हम्मस से बहुत बेहतर होती है इसे बनाना भी आसान है मैने यह ताहिनी ..की जगह दही डाला है

इंडियन स्टाइल हम्मस (indian style hummus recipe in Hindi)

#mys
#a
यह हम्मस रेसिपी काबुली चना, लहसुन, दही ,नींबू का रस और सीजनिंग का चिकना क्रीमी मिश्रण है घर पर बना हम्मस स्टोर में मिलने वाली हम्मस से बहुत बेहतर होती है इसे बनाना भी आसान है मैने यह ताहिनी ..की जगह दही डाला है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 3/4 कपभिगोकर उबला हुआ काबुली चना
  2. 3 बड़े चम्मचऑलिव ऑयल
  3. 4-5लहसुन की कलिया
  4. 1 बड़े चम्मचनींबू का रस
  5. 3 बड़े चम्मचदही
  6. गार्निश के लिए
  7. 1छोटा चम्मचऑलिव ऑयल
  8. 1/4छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारपुदीना पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    हम्मस बनाने के लिए काबुली चने को पयाप्त पानी मे 8 से 10 घंटे भिगाये अब इसे धोकर छान लें और प्रेसर कुकर में पयाप्त पानी और नमक डाल कर चार सिटी होने तक प्रेसर कुक करेंगे कुकर को ठंडा होने के बाद ही खोले काबुली चना को छान लें और पके छोले का पानी अलग रख दे

  2. 2

    काबुली चना को मिक्सर में डाले इसके बाद ओलिव ऑयल नमक और लहसुन डालेंगे नींबू का रस भी डाले आखिर में दही डालेंगे

  3. 3

    इस सबको एक साथ मिलाये और स्मूथ पेस्ट बना ले अगर जरूरत हो तो जो हमने छोले का पानी बचा कर रखा वो डाल देंगे

  4. 4

    मिश्रण को सर्विंग बाउल में डाल दें ऊपर से ऑलिव ऑयल डाले इसके ऊपर लाल मिर्च पाउडर भी छिडक दे अब हम्मस के ऊपर पुदीने से गोर्निश कर दिया आप चाहे तो मिक्स हर्ब डाल सकते है

  5. 5

    नोट
    दही की जगह ताहिनी डाल सकते है **
    हम्मस को फ्रिज में रख कर ठंडा ही परोसे**

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes