चंगेज़ी चिकन(changezi chicken recipe in hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल

#ebook2021
#week12
#main course
चंगेज़ी चिकन मैंने नयी डिश बनाई बहुत ही लाजवाब स्वादिस्ट वाह वाह हुई सच मे मज़ा आ गया ऐसे डिश बनाए मे आये बना कर देखे.

चंगेज़ी चिकन(changezi chicken recipe in hindi)

#ebook2021
#week12
#main course
चंगेज़ी चिकन मैंने नयी डिश बनाई बहुत ही लाजवाब स्वादिस्ट वाह वाह हुई सच मे मज़ा आ गया ऐसे डिश बनाए मे आये बना कर देखे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 किलोचिकन. मारिनेशन के लिए :-
  2. 1 चम्मचलाल मिर्च
  3. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1टचमच काली मिर्च पाउडर
  6. 1/2चम्मचहल्दी
  7. 1चम्मचगर्म मसाला
  8. 1चम्मचअदरक का पेस्ट या बारीक़ कटा हुआ
  9. 1चम्मचलहसुन पेस्ट या बारीक़ कटा हुआ
  10. 5चम्मच दही
  11. 2-3चम्मचतेल चिकन शलो फ्राई के लिए
  12. 2-3चम्मच ग्रेवी बनाने के लिए:-
  13. 1 कपगोल्डन ब्राउन प्याज़ लम्बा पतला कटा हुआ
  14. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 चम्मचगर्म मसाला
  17. 1 चम्मचचाट मसाला
  18. 1/2 चम्मचनमक या स्वादसे
  19. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  20. 1 कपटोमेटो पूरे
  21. 3चम्मच काजू का पेस्ट
  22. 1चम्मच कसूरी मेथी
  23. 1/2 कपफ्रेश क्रीम अमूल की या मलाई
  24. 4बड़े चमच दूध

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सारी समग्ररी जुटा लें औऱ ऊपर लिखीसामग्री से चिकन की मारिनेशन कर के 1/2 घंटे के लिए रख दे.

  2. 2

    1/2 घंटा बाद अब एक पान मे 2-3 बड़े चमच तेल गर्म करे औऱ चिकन के पीस 2 या 3 बैच मे दोनों तरफ सुनेहरा कर लें.

  3. 3

    दूसरी तरफ 2-3 बड़े चमच डाल कर ब्राउन प्याज़ डाले इसको पहले ही गोल्डन ब्राउन करके रख लें अबसारे पाउडर मसाल्व डाल कर भुने बीच में 1 चमच करके थोड़ा थोड़ा पानी डाले ताकी मसाले जले नहीं.

  4. 4

    अब दूध डाल कर थोड़ा भुने फिर टमाटर की पूरे डाल कर भुने साथ साथ चिकन भी देखते जाये सारे बैच तल कर एक प्लेट मे रख लें.

  5. 5

    ग्रेवी मे काजू की पेस्ट डाले (इसको थोड़े पानी मे मिक्रोवे काजू को करले औऱ पेस्ट बना लें या काजू का मिक्सी में पाउडर बना लें)

  6. 6

    अब चिकन के मारिनेशन का जो मसाला बचा है यूज़ भी ग्रेवी मे डाल दे जरूरत हो तो मसाले मे दूध डाल लें या थोड़ा पानी डाल दे.

  7. 7

    अब पान में फ्राई किया चिकन डाल कर 2-3 मिनट भुने 2 हरी मिर्च भी पूरी डाल दे इससे भी अच्छा फ्लेवर आयेगा औऱ कवर कर के चिकन गलने तक पकाये 10-15 मिनट लग सकते है आप चेक करे.

  8. 8

    अब एक फॉयल पेपर की कटोरी बना कर उसमे कोयला तेज गर्म करे औऱ फॉयल पेपर मे कोयला रख कर ऊपर थोड़ा बूँदे तेल की डाल कर दुआँ करे इस से समोकी फ्लेवर आये गा

  9. 9

    अब 1/2 को क्रीम डाले लो तैयार है चंगेज़ी चिकन अगर थोड़ी ग्रेवी चैये तोह गर्म पानी डाल सकते है हरे धनिया से सजाये औऱ अप्पम रोटी नान कुलचा पराठा के साथ खाये औऱ आनंद लें. शुक्ररिया!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

Similar Recipes