ओरियो मैंगो मिल्क शेक(oreo mango milk shake recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#ebook2021
#week12
आज मैने बच्चो की पसंद का ओरियो मैंगो मिल्क शेक बनाया हे टेस्टी ओर हेल्दी ओर इस तरह लेयर बनके बच्चो को देते है तो फिर बच्चे तो खुश हो जाते है

ओरियो मैंगो मिल्क शेक(oreo mango milk shake recipe in hindi)

#ebook2021
#week12
आज मैने बच्चो की पसंद का ओरियो मैंगो मिल्क शेक बनाया हे टेस्टी ओर हेल्दी ओर इस तरह लेयर बनके बच्चो को देते है तो फिर बच्चे तो खुश हो जाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 2पैकेट ओरियो (कोई भी फ्लेवर ले सकते है)
  2. 2 कपफूल फेट मिल्क
  3. 2 चमचचीनी
  4. 1मैंगो
  5. 2 चमचव्हाइट चॉकलेट चिप्स

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    ओरियो बिस्कट्स को मिक्सी में क्रश कर ले अब इसमें से आधा निकाल ले ओर ओर साइड पर रखे अब मिक्सी में जो आधा बिस्कुट बचे है उसमे मिल्क और चीनी डाल कर क्रश करे

  2. 2

    अब मैंगो को काट कर क्रश करके उसका पल्प बनाले अब सर्विंग गिलास में चॉकलेट सिरप डाले ओर गिलास को डेकोरेट करे और फ्रीज में 5 मिनिट रखे उसके बाद उस गिलास में ओरियो मिल्क शेक डाले

  3. 3

    अब उस के ऊपर मैंगो पल्प डाले फिर उसके ऊपर हमने जो क्रश ओरियो बिस्कुट निकले थे वो चुरा उसके ऊपर डाल दे फोटो में बताया है इसी तरह लेयर बनाए

  4. 4

    अब उसके ऊपर फिर से ओरियो मिल्क शेक डाले ओर व्हाइट चॉकलेट चिप्स,मैंगो के टुकड़े और ओरियो बिस्कुट से गार्निश करें

  5. 5

    अब सर्विंग गिलास को 5 मिनिट फ्रीज में रखे ओर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes