कस्टर्ड मिल्क शेक (custard milk shake recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#jpt
आज मैने झटपट कस्टर्ड मिल्क शेक बनाया हे बच्चे और बड़े सबको पसंद आए ऐसा मिल्क शेक है आप भी ट्राय करे

कस्टर्ड मिल्क शेक (custard milk shake recipe in Hindi)

#jpt
आज मैने झटपट कस्टर्ड मिल्क शेक बनाया हे बच्चे और बड़े सबको पसंद आए ऐसा मिल्क शेक है आप भी ट्राय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 500मिली मिल्क
  2. 8-10बादाम
  3. 1/4 चमचइलायची पाउडर
  4. 5-6धागा केसर
  5. 100 ग्रामचीनी(कम या ज्यादा ले सकते हो)
  6. 1 चमचकस्टर्ड पाउडर
  7. 1 चमचमिल्क पाउडर
  8. 1/2बाउल मिल्क

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले मिल्क को उबाले एक उबाल आए तब उसमे चीनी डाले अब मिल्क पाउडर और कस्टर्ड पाउडर को मिक्स करे ओर उसमे मिल्क डाल कर अच्छे से घोल तैयार करे

  2. 2

    अब मिल्क में उबाल आने के बाद उसमे कस्टर्ड पाउडर ओर मिल्क पाउडर का घोल धीरे धीरे डाले ओर अच्छे से मिक्स करे अब कटिन्यू हिलाते रहे

  3. 3

    अब बादाम को काट कर उसे दरदरा पीस लें

  4. 4

    अब इस बादाम को मिल्क में डाले ओर मिक्स करे अब मिल्क थोड़ा गाढ़ा हो जाए तब उसमे केसर डाले ओर एक उबाल आने तक उबाले अब गेस बंध करके उसमे इलायची पाउडर डाले ओर मिक्स करे

  5. 5

    अब 10 मिनिट फ्रीजर में रखे ओर ठंडा होने के बाद ऊपर से बादाम की कतरन डाले ओर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes