बैंगन का भरता (baigan Ka bharta recipe in Hindi)

Ritu Rana
Ritu Rana @cook_30946773

बैंगन का भरता (baigan Ka bharta recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2किलोबैंगन
  2. 3टमाटर
  3. 2प्याज़
  4. 4हरी मिर्च
  5. आवश्यकतानुसार तेल
  6. 5कलियां लहसुन पेस्ट
  7. 2 चम्मच गरम मसाला,
  8. 1 चम्मच लाल मिर्च,
  9. 1 चम्मच नमक,
  10. 1 चम्मच हल्दी,
  11. आवश्यकतानुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बैंगन को धो कर उबलने के लिए डाल दो।
    10 मिनट बाद निकालकर बैंगन को छील लो।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल डाल कर गर्म करो।
    इसमें प्याज़ का पेस्ट डाल कर भूरा होने तक पकाओ।
    अब इसमें लहसुन का पेस्ट डाल कर पकाओ।

  3. 3

    अब नमक मिर्च,हल्दी गरम मसाला मिलाओ।टमाटर पेस्ट को पकाओ।

  4. 4

    अब आप बैंगन जो उबाले हुए है़ं उनको पेस्ट में मिलाकर 5/8मिनट पकाओ।आपका बैंगन का भरता तैयार है।

  5. 5

    हरा धनिया डाल कर इसे चपाती के साथ सर्व करो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritu Rana
Ritu Rana @cook_30946773
पर

Similar Recipes