नूडल्स उत्तपम (noodles uttapam recipe in Hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#mys#b

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपइडली का बैटर
  2. 2 चम्मचसोजी
  3. 2 चम्मचभिगोए हुए पोहे मैश
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मच अदरक और मिर्च की पेस्ट
  6. 1 चम्मचनूडल्स मसाला
  7. 1 कपनूडल्स
  8. 2टेबल हरा धनिया
  9. 2 चम्मचप्याज़
  10. 1 चम्मच गाजर
  11. 1 चम्मचकैप्सिकम
  12. आवश्यकतानुसारचीज़
  13. आवश्यकतानुसारतले हुए नूडल्स
  14. आवश्कता अनुसारसर्विसिंग के लिए टमाटर रसम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दिल्ली कैपिटल ले उसमें 2 टेबलस्पून सूची डालने भिगोए हुए पोहे डाले मैच करके अच्छी तरह से मुक्त करें फिर उसमें नमक डालें अदरक और मिर्च की वेद डालें और नूडल्स मसाला डालें और अच्छी तरह से मिला ले और उंगली हुई मोटर की डालने हरा धनिया डालें और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से मिला ले वेटर को थोड़ा गाढ़ा रखें

  2. 2

    पेन में थोड़ा सा तेल स्प्रेड करें और छोटे-छोटे उत्तपम बनाए उसके ऊपर बारीक कटी हुई प्याज़ गाजर कैप्सिकम और नूडल्स रखें उसके ऊपर नूडल्स मसाला छिडके और उसे अच्छी तरह से पकाएं फिर उसे पलटाऐ और कुक करें फिर उसे सीधा करके उसके ऊपर चीज़ डाले और मेल्ट होने तक पकाएं

  3. 3

    छोटे-छोटे नूडल सिस्टम तैयार है यह बहुत ही खाने में अच्छे लगते हैं मैंने इसे टमाटर रतन के साथ sahu किया है वैसे तो यह वैसे भी पोस्ट डाल कर खा सकते हैं लेकिन साउथ इंडियन स्टाइल में उत्तपम और रतन का कॉन्बिनेशन अच्छा है इसलिए मैंने टमाटर रसम के साथ शेयर किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes