वेज नूडल्स (veg noodles recipe in hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार

#mys
#b
#नूडल्स
वेज नूडल्स सभी को बहुत पसन्द होते है बच्चों और बड़ो को भी. मैंने भी आज बनाएं.

वेज नूडल्स (veg noodles recipe in hindi)

#mys
#b
#नूडल्स
वेज नूडल्स सभी को बहुत पसन्द होते है बच्चों और बड़ो को भी. मैंने भी आज बनाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2-3सर्विंग्स
  1. 200 ग्रामनूडल्स
  2. 2-3प्याज लम्बे कटे हुए
  3. 1शिमला मिर्च लम्बी कटी हुई
  4. 2गाजर बारीक लम्बी कटी हुई
  5. 2 चम्मच सोया सॉस
  6. 1 चम्मच सफेद सिरका
  7. 2 चम्मच पास्ता चटनी
  8. 1 चम्मच अजीनोमोटो
  9. 1/2 चम्मच काली मिर्च
  10. 2 चम्मच ऑयल
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 चम्मच टोमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सभी सामग्री को अपने पास रख लेंगे. फिर प्याज, शिमला मिर्च, गाजर को धो कर लम्बा काट लेंगे.

  2. 2

    अब हम एक भगोने मे पानी डालकर उबलने के लिए रख देंगे. उबलते समय 1चमच्च ऑयल और 1/2चमच्च नमक डाल देंगे. फिर नूडल्स डालेंगे 7-8मिनट पकने के बाद ठन्डे पानीसे नूडल्स को धो लेंगे.

  3. 3

    अब कड़ाही मे ऑयल डालकर सब्जियों को सौंते कर लेंगे फिर सोया सॉस, सफेद सिरका, अजीनोमोटो डाल कर मिक्स करेंगे.

  4. 4

    अब नूडल्स डाल देंगे और स्वाद अनुसार नमक, काली मिर्च, पास्ता चटनी, मीठा सॉस डालकर 6-7मिनट पकाएंगे.

  5. 5

    गरमागरम वेज नूडल्स तैयार है सर्व करने के लिए. इन नूडल्स को हम अपनी मर्जी से ज्यादा स्पाइसी या कम स्पाइसी कर सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes