मीठी सेवई (Meethi sevai recipe in hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#msy #c
आज मैंने मीठी सेवई बनाई है मेरे घर में सब को पसंद है।मीठी सेवई बनाना बहुत ही आसान है और यह हम सब को पत्ता है की स्वाद में लाजवाब है। आप इसे कभी भी बना सकते है। यहाँ मैंने बहुत सरल तरीके से इसे बनाया हैं!

मीठी सेवई (Meethi sevai recipe in hindi)

#msy #c
आज मैंने मीठी सेवई बनाई है मेरे घर में सब को पसंद है।मीठी सेवई बनाना बहुत ही आसान है और यह हम सब को पत्ता है की स्वाद में लाजवाब है। आप इसे कभी भी बना सकते है। यहाँ मैंने बहुत सरल तरीके से इसे बनाया हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसेवई
  2. 2 स्पूनचीनी
  3. 1 चम्मचटूटी फ्रूटी
  4. 1 चम्मचबादाम
  5. 1 चम्मचमलाई
  6. 1 चम्मचनारियल चुरा
  7. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पैन में घी गर्म करें और उसमे सेवई डाल कर भून लें

  2. 2

    अब जब भून जाएं तो उसमें चीनी मिक्स करें और पानी मिक्स करेंआप इसमें दूध भी डाल सकते है

  3. 3

    फिर उसमें नारियल मिक्स करेंऔर मलाईमिक्सकरेफिरटूटी फ्रूटी मिक्स करें और उसको पकने दें

  4. 4

    अब उसको अच्छे से मिक्स होने देंऔर बादाम काट कर मिक्स करें

  5. 5

    अब जब सेवई घी छोड़ दें तो तयार हैऔर बादाम से गार्निश करें और सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes