मयोनिज़  पास्ता(mayonnaise pasta recipe in hindi)

Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4लोगो के लिए
  1. 250 ग्रामपास्ता
  2. 2शिमला मिर्च
  3. 2प्याज़
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 5 चमचरेइफ़ाइंड
  6. 1 कटोरीमयोनिज़
  7. 1 कपदूध
  8. 1 पॉवचमैगी मसाला
  9. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चमचधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पास्ता उबला कर लेंगे

  2. 2

    अब पेन मे रेइफ़ाइंड डाल कर प्याज़ के छोटे टुकड़े डाल कर भून लेंगे फिर शिमलामिर्च के टुकड़े भी डाल कर भुनलेंगे

  3. 3

    अब दूध दल कर थोड़ी देर पकने देंगे जब सॉफ्ट हो जाय टू मिर्च,धनिया पाउडर डाल का चलाएंगे।

  4. 4

    फिर नमक ओर मैगी मसाला डाल कर चलाएंगे सबको अच्छी तरह से मिला कर अंत में मयोनिज डाल देंगे फिर अच्छे से मिलाके पकने देंगे। अब अगर आपकी इच्छा हो तो हरी धनिया डाल ले ओर फिर प्लेट में निकल कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
पर

Similar Recipes