व्हाइट सॉस पास्ता(White sauce pasta recipe in Hindi)

Puja Singh
Puja Singh @cook_26283995
नई दिल्ली

#mys #d पास्ता खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। पास्ता बच्चो को भी बहुत पसंद आता है।

व्हाइट सॉस पास्ता(White sauce pasta recipe in Hindi)

#mys #d पास्ता खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। पास्ता बच्चो को भी बहुत पसंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
2 लोगो के लिए
  1. 1 कटोरीपास्ता
  2. 2-3 चम्मचकॉन
  3. 2-3कटे शिमला मिर्च
  4. 2-3 चम्मचकटे प्याज
  5. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  6. 1 चम्मचओरिगेनो
  7. 2 चम्मचमैदा
  8. 2 चम्मचबटर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 कपदूध
  11. 2-3 चम्मचकटे टमाटर
  12. 2-3 चम्मचकटे लहसुन

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गर्म पानी मे नमक और एक चम्मच तेल डालकर एक उबाल गर्म करेफिर उसमे पास्ता डालकर सोफ्ट होने तक उबाले। उबलने के बाद उसे छननी मे डालकर ठंडे पानी से धो लें।

  2. 2

    एक पैन मे 2 चम्मच बटर डालकर उसमे सारी वेजिटेबल और स्वादानुसार नमक डालकर 2 मिनट तक भूनेगें और उसे एक प्लेट मे निकाल लेंगे।

  3. 3

    अब एक पैन मे बटर और मैदा डालकर 1मिनट भूनेगें उसके बाद उसमे दूध डालेगें

  4. 4

    उसके बाद उसमे चिली फ्लेक्स और ओरिगेनो डालेंगे। जब दूध गाढा होने लगे तो उसमे भूना वेजिटेबल और पास्ता डालकर मिक्स करे फिर स्वादानुसार नमक डाले।

  5. 5

    आपका गरमा गर्म पास्ता तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Puja Singh
Puja Singh @cook_26283995
पर
नई दिल्ली

Similar Recipes