नमकीन जवे (Namkeen jave recipe in hindi)

Vinay Rajput
Vinay Rajput @cook_31053542

#MC

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 3 कटोरीजवे
  2. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  3. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 5-6करी पत्ते
  6. 1 टी स्पूनराई
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 टी स्पून हल्दी
  9. 1 टी स्पूनलाल मिर्च
  10. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  11. आवश्यकतानुसारतेल
  12. 2 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढाई गैस पर रहके और ऑन कर दे तवल डाले गरम होने पे राई करी पत्ता डाल दे।

  2. 2

    अब प्याज़ और हरी मिर्च डालें। अच्छे से भून जाने के बाद टमाटर और आलू डाल के सारे मसाले और नमक डाल दे।

  3. 3

    अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें 2 गिलास पानी डाल दे। और प्लेट से 10 मिनट के लिए छोड़ दे इतनी देर म अचे से पानी और सब्जी गाल जायेगी।

  4. 4

    10 मिनट बाद, साफ करें और धुले जवे कढाई में डाल दे और गैस ऑफ कर दे। और प्लेट से 5 मिनट के लिए ढके रहने दे।

  5. 5

    5 मिनट बाद जवे प्लेट में सर्वे कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vinay Rajput
Vinay Rajput @cook_31053542
पर

Similar Recipes