बेसन की बर्फी (besan ki barfi recipe in Hindi)

Kanikachotwani
Kanikachotwani @Kanikachotwani07

#cwsj
#mys
#d
बहुत ही स्वाद और अच्छी लगती ।

बेसन की बर्फी (besan ki barfi recipe in Hindi)

#cwsj
#mys
#d
बहुत ही स्वाद और अच्छी लगती ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 2 कप (250 ग्राम)बेसन -
  2. 1 कप (250 ग्राम)चीनी - ऊपर तक भरा हुआ
  3. 1 कप (200 ग्राम)देशी घी
  4. 2 टेबल स्पूनबादाम
  5. 1 टेबल स्पूनकाजू
  6. 4 चम्मच इलाइची
  7. 1/2 छोटा चम्मचखाने का कलर पिला

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बेसन को किसी प्लेट या थाली में निकाल कर, दूध और 2 टेबल स्पून घी डाल कर मिलाइये, दोनों हाथों की हथेलियों से मीड़ कर बेसन, घी और दूध को अच्छी तरह मिक्स करके, मिश्रण को स्टील के तार वाली छलनी से छान कर बेसन का दाना तैयार कीजिये. बेसन में दाना बनने के बाद बेसन की बर्फी का स्वाद कई गुना बढ जाता है।

  2. 2

    कढ़ाई में घी डालकर गरम कीजिये. घी में बेसन का तैयार दाना डालिये और मीडियम फ्लेम पर, बेसन को लगातार चलाते हुये अच्छी महक आने तक या हल्का ब्राउन होने तक या बेसन से घी अलग होने तक भून लीजिये. भुने बेसन को किसी प्लेट में निकाल कर रख लीजिये।

  3. 3

    कढ़ाई में चीनी और आधा कप पानी डालिये, चीनी घुलने तक चाशनी को पकाइये, चीनी घुलने के बाद चाशनी को 2 मिनिट और पकाइये और चैक कीजिये, थोड़ी सी चाशनी कलछी से प्लेट में टपकाइये और चाशनी के ठंडा होने पर, उंगली और अंगूठे से चिपका कर देखिये. चाशनी को दो तार की होने तक पकाईये. खाने का पीला रंग मिला दीजिये।

  4. 4

    चाशनी बनने के बाद बेसन डालिये और 1-2 मिनिट चमचे से चलाते हुये, मिक्स करते हुये पकाइये. काजू औरइलायची पाउडर डालकर मिक्स कर दीजिये, बर्फी को जमने वाली कनिसिस्टैन्सी पर पहुंच गई होती है. चैक कर लीजिये।

  5. 5

    किसी प्लेट या ट्रे में थोड़ा घी डालकर चिकना कीजिये, बर्फी का मिश्रण प्लेट में डालिये और कलछी से एक जैसा फैला दीजिये, बर्फी के ऊपर कतरे हुये बादाम पिस्ते डालकर, चम्मच से दबा दीजिये. बर्फी को जमने रख दीजिये, 1-2 घंटे में बर्फी जैम कर तैयार हो जाती।

  6. 6

    बहुत ही स्वादिष्ट बेसन की बर्फी बन कर तैयार है, बेसन की बर्फी को एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये और 15 दिन तक खाते रहिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanikachotwani
Kanikachotwani @Kanikachotwani07
पर

कमैंट्स

Similar Recipes