मटर पनीर (Matar paneer recipe in hindi)

Kanikachotwani
Kanikachotwani @Kanikachotwani07

#cwsj
#rb
#aug
बहुत ही स्वाद और अच्छी मटर पनीर इसमे घर का बना पनीर अड किया है और खड़े मसाले से स्वाद बड़ गाया है ।

मटर पनीर (Matar paneer recipe in hindi)

#cwsj
#rb
#aug
बहुत ही स्वाद और अच्छी मटर पनीर इसमे घर का बना पनीर अड किया है और खड़े मसाले से स्वाद बड़ गाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2से3 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1/2 कपमटर
  3. 2-3प्याज़
  4. 3टमाटर
  5. 2तेज पत्ता
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. आवश्यकतानुसारतेल
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. स्वादानुदारनमक
  12. 1 चम्मचगरम मसाला मिक्स
  13. आवश्यकतानुसारपानी
  14. आवश्यकतानुसारधनिया बारीक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पेन में तेल गर्म करें प्याज़ भुने,फिर थोड़ा भूनकर फिर टमाटर डाले,ढक कर थोदा पकाये ।

  2. 2

    पिस लिजिये पूरी,
    अब कढाई में तेल गर्म करें जीरा,खड़े मसाले,
    अब लाल मिर्च डाले ऐसे करने से लाल कलर आता,
    पूरी डाले,
    मसाले डाले,पकाये,
    जब गृवी तेल छोड़ दे,
    (पनीर को पिस मे काट कर,हल्का फ्र्य करें)
    फिर मटर,पनीर को डाले।गरम मसाले डाले 5 मिनट मे गेस बँद कर दीजिए।
    धनिया,ग्र्निश करे,पनीर गृट भी डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanikachotwani
Kanikachotwani @Kanikachotwani07
पर

कमैंट्स

Similar Recipes